– पुराने विवाद में दिया घटना को अंजाम
– पुलिस ने एफएसएल टीम से मामले की करायी जांच
इशाकचक थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास बदमाशों ने इशाकचक निवासी 32 वर्षीय मिथिलेश साह उर्फ मोती साह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में मोती को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया. जहां आइसीयू में उसका इलाज किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. गोली मोती के पेट में मारी गयी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. एफएसएल टीम से भी मामले की जांच करायी गयी है. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर मामले में एसआइटी का गठन किया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.पीड़ित के पिता कह रहे, पड़ोसी दीपक साह ने पेट में मारी गोली
जानकारी मिली है कि सब्जी मंडी के नुक्कड़ के पास मोती अपने दोस्तों के साथ बैठ कर चाय पी रहा था. उसी समय पड़ोसी दीपक साह के साथ उसका विवाद हुआ. विवाद के क्रम में ही दीपक ने एक कट्टे से मोती के पेट में सटा कर गोली मार दी. जिसके बाद वह मौके पर ही अचेत हो कर गिर गया. मौके से दीपक समेत मोती के सभी दोस्त फरार हो गये. मिथिलेश के पिता महेंद्र साह ने बताया कि कुछ माह पहले राजेश गुप्ता नाम का व्यक्ति उनके यहां किराये पर सब्जी की दुकान चलाता था. राजेश की मोती से कहासुनी हो गयी. जिसके बाद राजेश को दुकान खाली करवा दिया गया. दीपक राजेश का करीबी है. मोती के पिता का कहना है कि घटना के लिए राजेश और दीपक दोनों जिम्मेदार है. जानकारी मिली है कि आरोपी अपने घर से फरार चल रहा है. सब्जी मंडी जैसे स्थल पर सुबह के समय इस तरह की घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हैं और घटना के संदर्भ में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापामारी
सिटी एसपी राज ने बताया कि पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मामले की जांच की है. जबकि पुलिस घायल का बयान लेने का प्रयास कर रही है. अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है