जाना था देवरिया जिला का भागलपुर गांव, नेत्रहीन महिला बच्चों के साथ पहुंच गयी भागलपुर शहर
जाना था देवरिया जिला का भागलपुर गांव, नेत्रहीन महिला बच्चों के साथ पहुंच गयी भागलपुर शहर
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के समीप प्राथमिक विद्यालय में यूपी की एक नेत्रहीन महिला अपने दो बच्चों के साथ भटक कर पहुंच गयी. वहां महिला ने लोगों से सहयोग की अपील की. महिला की मदद के लिए डायल 112 को सूचना देकर मौके पर बुलाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपने दो बच्चों के साथ नेत्रहीन महिला बैठ कर रो रही थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह देवरिया जिला के गौरा जयनगर के रहने वाले सुदामा सहनी की पत्नी पुष्पा देवी है. साथ में 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा भी है. महिला ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करता था. इसी वजह से वह अपने बच्चों के साथ अपने घर से निकल कर मायके जाने के लिए निकली थी. देवरिया स्टेशन पर भागलपुर गांव जाने की बात कहने पर उन्हें भागलपुर जिला आने वाली ट्रेन पर चढ़ा दिया गया. जिसके बाद वह भागलपुर पहुंच गयी. इधर डायल 112 में मौजूद पदाधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान कर उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी है. परिजनों ने जल्द भागलपुर पहुंच कर उन्हें साथ ले जाने की बात कही है. महिला ने यह भी बताया कि उसके पास न तो मोबाइल है और न ही पैसे. कांवरियों से लूटपाट मामले में देखा गया सीसीटीवी फुटेज जीरोमाइल चौक पर रविवार देर रात कांवरियों व राहगीरों से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. उक्त मामले में आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में जीरोमाइल चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा गया. हालांकि रात का वक्त होने की वजह से फुटेज स्पष्ट नहीं है. जिन अपराधियों के चेहरे दिख रहे हैं उन्होंने नकाब पहना हुआ है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि मानवीय सूत्रों से अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. लूटपाट करने वाले अपराधी नशेड़ी प्रतीत हो रहे हैं. हालांकि जांच और गिरफ्तारी के बाद ही इसकी पुष्ट हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है