जगदीशपुर. बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटाहा गांव के धरमराज भारती का लापता पुत्र मनिराज (14) का शव मुखेरिया गांव के समीप एक तालाब में मिला है. मनिराज सेंट टेरेसा स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. वह 24 मई की शाम से लापता था. बुधवार को जब कुछ लोगों ने मुखेरिया तालाब में एक शव को पानी में तैरता देखा, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव मिलने की बात जब आसपास के गांव तक पहुंची, तो मृतक छात्र के पिता व गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शव को देखने के बाद मृतक के पिता ने लाॅकेट, मठिया, पैर में बंधा काला धागा और शरीर के कुछ निशान को देख शव की पहचान की. परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि साथ में पढ़ने वाली एक लड़की के परिजनों ने प्रेम प्रसंग की बात पर छात्र को घर से बुला कर हत्या कर दी है. परिजनों का कहना था कि मनिराज के लापता होने के बाद जब स्थानीय पुलिस को सारी आशंकाओं से अवगत कराया गया, तो पुलिस ने लापरवाही की. नतीजा आज मनिराज की मौत के रूप में देखने को मिल रहा है. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीओ व डीएसपी विधि व्यवस्था मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद तथा जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. शव को लेकर पुलिस थाने पहुंची और एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान करीब चार घंटे तक परिजनों व ग्रामीणों ने शव को रोके रखा. एसडीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि एसआइटी गठित कर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी . पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है