नपं अकबरनगर में विकास के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग
अकबरनगर के विभिन्न वार्डों में टेंडर से पीसीसी सड़क, नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. काम मानक के अनुसार नहीं करने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है
नगर पंचायत अकबरनगर के विभिन्न वार्डों में टेंडर से पीसीसी सड़क, नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कई कार्य बिना टेंडर के कराया जा रहा है. काम मानक के अनुसार नहीं करने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगोंं ने जब पीसीसी, सड़क, नाली निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की, तो नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ने लिखित आवेदन देने को कहा. नपं के वार्ड एक में 21 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. गंगापुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 30 साल बाद पीसीसी सड़क का निर्माण गांव में हुआ है. जिस तरह से पीसीसी सड़क निर्माण किया गया वह टिकाऊ नहीं है. पीसीसी सड़क के बगल में गार्डवाल का निर्माण नहीं कराया गया है. नगर पंचायत की योजनाओं में सरकारी राशि की बंदर बांट करने में जनप्रतिनिधि व अधिकारी लगे है. सभी योजनाओं का कार्य विभागीय जेई की देखरेख में हो रहा है. विभाग से चयनित संवेदक सड़क,नाली का निर्माण करा रहा है. सड़क, नाली निर्माण कार्य में विभागीय मापदंडों को ताक पर रखने को ले ग्रामीणों के साथ वार्ड पार्षदों ने असंतोष जताया है. सड़क, नाली निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है. निर्माण में तीन नंबर ईंट सहित टुकड़ा ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. नपं में बिना टेंडर का नाला का निर्माण हो रहा. यह नाला का निर्माण वार्ड आठ में बन रहा है. सड़क,नाली का निर्माण कार्य को मानक के अनुसार करने के लिए सभी संवेदक को निर्देश दिया गया है. कोई इसकी अनदेखी नही कर पायेगा. मै खुद इसकी देखरेख कर रहे है. कार्य मे गड़बड़ी करने को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. जेई, नपं अकबरनगर संवेदक की मनमाने रवैय से सड़क, नाली निर्माण में भारी गड़बड़ी की जा रही है. घटिया निर्माण से कभी भी सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है. कई बार जेई से प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य कराने की बात कही गयी है. बावजूद इसके निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. वार्ड पार्षद, नप अकबरनगर, वार्ड एक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है