मिथिलेश सिन्हा, डॉ नीरज गुप्ता, पापिया कुमार व सत्यजीत सहाय को मिला विशिष्ट पुरस्कार
कचहरी चौक स्थित एक होटल में रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को समारोह आयोजित कर अलंकृत किया गया.
कचहरी चौक स्थित एक होटल में रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को समारोह आयोजित कर अलंकृत किया गया. इस दौरान लेडीज नाइट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर थे. सामाजिक कार्यों में शत-प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार एनके सिंह, कमल मोहन ठाकुर, मिथिलेश कुमार, दीपक सुल्तानिया, बिनोद बैद, डॉ राजेश, रूप कुमार, डॉ शंकर, डॉ नीरज गुप्ता, सत्यजित, डॉ अंजना, नमिता सहाय, अमित, अरविंद तिवारी, शशिकला ठाकुर, डॉली, पापिया, डॉ संजय, अनुपमा, डॉ अमिताभ और प्रेरणा संथालिया को मिला. विशिष्ट पुरस्कार के श्रेणी में एनके घोष मेमोरियल पुरस्कार मिथिलेश सिन्हा को, बेस्ट कमेटी चेयरमैन अवार्ड डॉ नीरज गुप्ता को, मोस्ट एक्टिव रोटेरियन अवार्ड पापिया कुमार तथा चरु हेमा डोनर ऑफ ईयर अवार्ड सत्यजीत सहाय को प्राप्त हुआ. रोटरीलेट अनायसा, विधि, श्रीनिका, अर्पित, दिव्यांजलि,अपर्णा, आयुसी, आशी को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन अमृता केजरीवाल, पापिया कुमार, डॉ अंजू अनुपमा ने किया. डायरेक्टर डा नीरज गुप्ता ने बताया कि इस तरह के आयोजन से आपस में प्यार और सौहार्द बढ़ता है. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ अमिताभ एवं सचिव डॉ शंकर का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में डॉ प्रेम कुमार, विकास झुनझुनवाला, रंजय टिबरेवाल, आरके झा, राजेश वर्मा, विद्योतमा वर्मा, राजकुमार, एनसी झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है