मित्तल इन्फ्रास्पेसेस ने मनाया दसवां स्थापना दिवस

भागलपुर के नामचीन बिल्डर एवं डेवलपर मित्तल इन्फ्रास्पेसेस की ओर से 10वां स्थापना दिवस नया बाज़ार स्थित कार्यालय में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:33 PM

भागलपुर के नामचीन बिल्डर एवं डेवलपर मित्तल इन्फ्रास्पेसेस की ओर से 10वां स्थापना दिवस नया बाज़ार स्थित कार्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के प्रेरणा श्रोत तथा संरक्षक दिवंगत मुकुटधारी अग्रवाल को पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. मैनेजिंग पार्टनर आलोक अग्रवाल ने बताया कि कुछ अनोखा, विशिष्ट और अत्याधुनिक करने का हमारा जनून रहा है. इसी जुनून को साझा करने वाले सर्वश्रेष्ठ कंसल्टेंट्स, आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों और बैकेंड टीम को अपना सहयोगी बनाने की नीति के कारण ही मित्तल इन्फ्रास्पेसेस ने कम समय में ग्राहकों का विश्वास प्राप्त किया है. मैनेजर देवाशीष विश्वास ने कहा कि कंपनी ने आनंदगढ़ में उर्मिला आर्केड और बूढानाथ चौक पर गोबिंद गोपाल अपार्टमेंट्स को तय समय सीमा के पहले एवं अनूठे डिजाइन में निर्माण किया है.कंपनी अलीगंज में मॉल व रेसीडेंसी का निर्माण कर रही है

फिलहाल कंपनी अलीगंज में दक्षिण भागलपुर का पहला मॉल एएस टावर तथा नाथनगर रोड पर जवाहर मॉल एंड रेसीडेंसी का निर्माण कर रही है. जल्द ही शांति शीतल अपार्टमेंट्स तथा अन्य एक्सक्लूसिव प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं. पार्टनर शोभा अग्रवाल ने बताया कि ग्राहक सेवा में तत्पर रहने के लिए अपडेटेड वेबसाइट का संचालन कंपनी द्वारा किया जाता है. मौके पर मोहम्मद शाबिर, आर्किटेक्ट अनुनय आशीष, सौरव शर्मा, महाराज महतो आदि उपस्थित थे.

केनरा बैंक के अधिकारियों ने ग्राहकों को किया जागरूक

केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर की ओर से एमएसएमइ आउटरीच प्रोग्राम एक होटल सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के परियोजना पदाधिकारी मो शहजाद थे. क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख अशोक टी बंटनवर, एमएसएमइ सुलभ प्रमुख अनिर्बान मैत्री तथा मुख्य शाखा भागलपुर प्रमुख मुकेश कुमार शामिल हुए.मुख्य शाखा प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों तथा स्टार्टअप में रुचि रखने वाले ग्राहकों को बैंक योजनाओं से अवगत कराना था. क्षेत्रीय प्रमुख ने केनरा बैंक के विभिन्न ऋण योजनाओं, ग्राहक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता एवं त्वरित ऋण स्वीकृति का आश्वासन दिया. केनरा बैंक द्वारा व्यापारियों के हित में विभिन्न योजनाएं, जैसे केनरा कॉन्ट्रैक्टर, केनरा जीएसटी, केनरा डॉक्टर्स चॉइस, केनरा महिला विकास आदि चलाई जा रही हैं. डीआइसी पदाधिकारी मो शहजाद ने बिहार सरकार के विभिन्न ऋण योजनाओं एवं उसमें मिलने वाले अनुदानों की विस्तृत जानकारी दी. भागलपुर के औद्योगिक विकास पर जोर दिया. बैठक में मंडल प्रबंधक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version