23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सुलतानगंज में 11 भूमिहीन परिवारों को विधायक ने दिया पर्चा

सुलतानगंज करहरिया पंचायत के पैसराहा मौजा के 11 भूमिहीन लाभुकों को बुधवार को विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया

सुलतानगंज करहरिया पंचायत के पैसराहा मौजा के 11 भूमिहीन लाभुकों को बुधवार को विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया है. सीओ रवि कुमार ने बताया कि पर्चाधारी परिवार की जमीन पर कब्जा था. जमीन का मालिकाना हक का कागजात दिया गया है. कुल 12 परिवारों को भूमिहीन चिह्नित किया गया था. 11 लोग बुधवार को अंचल कार्यालय के शिविर में पहुंच जमीन का कागजात लिया है. पर्चा लेने वालों में तेतरी देवी, शुमा देवी, चमक लाल दास, शोभा देवी, सरिता देवी, रुकमा देवी, पुष्पा देवी, सिंकू देवी, संजू देवी व सुनीता देवी शामिल है. एक पर्चाधारी पर्चा लेने नहीं पहुंच सका. विधायक ने बताया कि सरकार की योजना है कि भूमिहीन परिवार को चिह्नित कर पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराना है, ताकि उनको पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल पायेगा. लगातार इस अभियान को चला कर भूमिहीन परिवार को चिह्नित करने का प्रक्रिया शुरू की गयी है. भूमिहीन परिवारों ने बताया कि हम लोगों के पास रहने की जमीन नहीं थी. सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रहते थे. अब जमीन का पर्चा मिला है. अब घर बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. मौके पर सदानंद कुमार, विकास कुमार, राजेश तांती, अजय कुमार, सुधांशु शेखर, नंद किशोर मंडल मौजूद थे.

भीरर्खुद व कटहरा पंचायत में डब्ल्यूपीयू का उद्घाटन

सुलतानगंज प्रखंड के दो पंचायतों कटहरा व भीरखुर्द में डब्ल्यूपीयू का उद्घाटन परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया ने किया. बुधवार को उद्घाटन के बाद सहायक समाहर्ता ने कहा कि पंचायत में स्वच्छता कार्य शुरू होने से अब शहर की तरह गांव भी स्वच्छ एवं सुंदर दिखेगा. सभी के सहयोग की अपेक्षा की. पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में कचरे का उठाव कार्य का शुभारंभ हुआ. सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने की बात कही. डब्ल्यूपीयू में रासायनिक खाद बनेगी. मौके पर मुखिया, जन प्रतिनिधि सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें