Bhagalpur newsविधायक गोपाल मंडल दिल्ली में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से मिले

सीएम नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल दिल्ली में सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात की

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:47 PM

सीएम नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल दिल्ली में सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात की है. जानकारी सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर लिखा कि उनके साथ औपचारिक बातचीत हुई, जो क्षेत्र और जनता के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आत्मीय मुलाकात हुई. गोपाल मंडल जदयू कोटे से गोपालपुर के विधायक हैं. गोपाल मंडल आये दिन अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने बीते दिनों ही सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 2025 में सीएम नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंंगे. उन्होंने खुद को अपने इलाके का फाइटर बताते हुए कहा था कि आनंद मोहन और पप्पू यादव कोसी-सीमांचल के फाइटर हैं, वहीं वह भागलपुर के फाइटर हैं. वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव भी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पप्पू यादव को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. धमकी देने वाले शख्स को पूर्णिया पुलिस ने बीते दिनों ही गिरफ्तार की थी. पप्पू यादव के करीबी पर ही उनको धमकी देने का आरोप लगा. पप्पू यादव ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी.

इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय का भवन परबत्ता में बनाये जाने का विरोध

गोपालपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय इस्माइलपुर का कार्यालय का भवन परबत्ता में बनाये जाने का विरोध शुरू हो गया. इसे लेकर प्रमुख मालती देवी, जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, पश्चिमी भिट्ठा पंचायत की मुखिया किरण देवी, कमलाकुंड के मुखिया मुकेश कुमार, नारायणपुर लक्ष्मीपुर के मुखिया संजय कुमार मंडल सहित पंचायत समिति सदस्यों व दर्जनों वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन देकर पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में ही उपलब्ध सरकारी भूमि पर आवासीय परिसर के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण कराने की मांग की है. मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार के नेतृत्व में इस्माइलपुर की आरओ को लिखित आवेदन सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version