प्रतिनिधि, बिहपुर.
बिहपुर डाकबंगला मैदान बिहार स्टेट चैंपियनशिप में बुधवार को उपविजेता बनकर लौटी नवगछिया जूनियर बालक बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता नवगछिया पुलिस जिला संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल व संचालन जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया. मालूम हो कि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 31वां बिहार राज्य बालक/बालिका जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन मुजफ्फरपुर में किया गया था. इधर सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में पुष्कर कुमार (कप्तान ), बिट्टू कुमार (उपकप्तान), अजीत कुमार, मन्नू कुमार, आदित्य राज, प्रियांशु कुमार, शिवम कुमार, गोल्डन कुमार, अमर कुमार, साकेत कुमार.टीम मैनेजर : करण कुमार पंडित, प्रशिक्षक आशीष उर्फ सन्नी कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा, अमित कुमार, सूरज कुमार आदि शामिल थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने सभी खिलाड़ियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष सौरव कुमार, रूपेश कुमार रूप, अरुण महतो, राहुल कुमार, विक्की चौधरी, कैलाश साह, अभिमन्यु कुमार, ब्रजेश कुमार आदि शामिल थे.
बनवासी कल्याण आश्रम अंडर-17 की टीम पूर्णिया गयी
कहलगांव. वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से 24वां प्रांतीय एकलव्य खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने भागलपुर अंडर-17 फुटबॉल और तीरंदाजी की टीम बुधवार को पूर्णिया रवाना हुई. प्रखंड प्रमुख करण मुरमुर ने बताया कि 24 व 25 अक्तूबर को हांसदा कोठी गुलाबबाग पूर्णिया में खेल का आयोजन होगा. अंडर-17 फुटबॉल में 12 खिलाड़ी, तो अंडर-17 तीरंदाजी के तीन खिलाड़ी रवाना हुए. राज्य स्तरीय खेल के लिए सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया था. कोच लाल बिहारी मुरमुर ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल में जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रीय स्तर के खेल में खिलाड़ी भाग लेंगे.एसएफसी फुटबॉल चैलेंज कप टूर्नामेंट की कमेटी गठित, फाइनल एक को
पीरपैंती. रिफातपुर सिमनपुर पंचायत के समीणपुर क्रीड़ा मैदान में दीपावली पर प्रतिवर्ष होनेवाली एसएफसी फुटबॉल चैलेंज कप टूर्नामेंट के संचालन के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार की रात बैठक कर कमेटी का गठन किया. अध्यक्ष भाजपा सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, सचिव विनीत कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार व सह सचिव प्रवीण कुमार को मनोनीत किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग के मैच खेले जायेंगे. समापन एक नवम्बर को फाइनल प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर किया जायेगा. बालिका वर्ग में सिर्फ गोड्डा व दासु चकला की टीम सीधे फाइनल में खेलेंगी. बालक वर्ग को ए व बी ग्रुप में बांटा गया है. प्रतियोगिता 24 अक्तूबर से प्रारंभ होगी व ग्रुप ए का सेमीफाइनल 30 अक्तूबर व ग्रुप बी का सेमीफाइनल 29 अक्तूबर को खेला जायेगा. बालक वर्ग के विजेता टीम को आठ हजार रुपये नकद के साथ बड़ी खस्सी व उप विजेता टीम को पांच हजार नकदी सहित अपेक्षाकृत छोटी खस्सी पुरस्कार में प्रदान किया जायेगा.मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कृत किया जायेगा. बालिका टीम की विजेता टीम को पांच हजार व उपविजेता टीम को तीन हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है