विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल मंगलवार को खेरैहिया पंचायत वार्ड सात में पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 12:03 AM
an image

सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल मंगलवार को खेरैहिया पंचायत वार्ड सात में पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. लगभग 6,19, 800 की लागत से 122 मीटर सड़क बनेगी है. खेरैहिया में रेलवे किनारे के समीप पीपल वृक्ष से अरविंद कुमार सिंह के घर तक बननी है. विधायक ने कहा कि मुख्य सड़क पक्की होने से लोगों को सुविधा होगी. ग्रामीणों को जलजमाव से छुटकारा मिलेगा. मौके पर मिथिलेश कुमार, पवन कुमार सिंह, संबित कुमार, रामकुमार सिंह, अरविंद सिंह, भैरव सिंह, कृष्णानंद सिंह, विनोद सिंह मौजूद थे.

सड़क दुर्घटना में यात्री घायल

अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग श्रीरामपुर गांव समीप एक बच्चे को बचाने में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेंपो में बैठा एक यात्री घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया. अन्य यात्रियों को हल्की चोट आयी थी, पास के निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. मौके पर से टेंपो लेकर चालक फरार हो गया.

10 घंटे से गुल रही बिजली

अकबरनगर. मंगलवार को 10 घंटा से अधिक बिजली आपूर्ति ठप रहने से परेशानी लोगों को हुई. हालांकि देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. बिजली के अभाव में मोटर आदि नहीं चलने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी. जेई मंजय कुमार ने बताया कि पैन गांव के समीप जर्जर तार को बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति बंद है. शाम को फीडर से लाइन चालू कर दी जाती है.

एनएच-133 के किनारे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

पीरपैंती अंचल कार्यालय से बार-बार निर्देश व नोटिस के बाद भी स्वयं से इशीपुर थानाक्षेत्र के बाराहाट बाजार में देवघर-पीरपैंती मुख्य मार्ग एनएच-133 पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कार्य पर मंगलवार को आखिरकार प्रशासन ने बुलडोजर चला अतिक्रमण हटाया. सीओ मनोहर कुमार के नेतृत्व में जब दो बुलडोजर व दर्जनों अधिकारियों व सशस्त्र बलों के साथ इशीपुर थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार की टीम देखते ही अतिक्रमणकारियों के होश उड़ गये. लोगों ने समवेत मोहलत की मांग करने लगे.प्रशासन ने सख्त कदम उठा किसी की नहीं सुनी व दोनों बुलडोजरों ने पहले से चिह्नित जमीन से अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. मौके पर एनएच विभाग के अभियंताओं व अमीन भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version