12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की गाड़ी के धक्के से फुटकर सब्जी विक्रेता घायल

विधायक की गाड़ी के धक्के से फुटकर सब्जी विक्रेता घायल

तिलकामांझी चौक के समीप सब्जी मंडी के पास एक विधायक की गाड़ी से सड़क किनारे सब्जी बेच रहे फुटकर विक्रेता घायल हो गया. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. घायल को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे उसके सहयोगियों ने बताया कि घटना के बाद सब्जी विक्रेता की मदद करने के बजाय विधायक गाड़ी से उतरे और वहां अपनी गाड़ी छोड़ कहीं चले गये. इसके कुछ देर बाद ही विधायक के पुत्र और चालक वहां पहुंचे और घायल को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर घायल के परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे और मामले में विधायक की ओर से इलाज के लिए कोई सहायता नहीं करने की बात कहते हुए केस दर्ज कराने की बात कही. बताया कि घायल का इलाज कराने के बाद वे लोग मामले में आवेदन लेकर तिलकामांझी थाना पहुंचे. जहां से उन्हें बरारी थाना क्षेत्र का मामला होने की बात कह भेज दिया गया. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी थी. चर्चा है कि उक्त कार बिहपुर विधायक की थी. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. भूमि विवाद को लेकर मारपीट, थाना में शिकायत औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के अम्बेडनगर कॉलोनी में विगत गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. मामले में एक पक्ष की ओर से घायल रामजतन पासवान की पत्नी वीणा देवी शिकायत लेकर थाना पहुंची. जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही. जवारीपुर में कार का शीशा तोड़ा, चालक का मोबाइल झपटा तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर गुरुवार शाम अचानक किसी बात को लेकर कुछ युवकों ने एक कार के शीशे को तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार शीशा तोड़ने वाले युवकों ने कार के चालक का मोबाइल झपट वहां से फरार हो गये. इस बात की सूचना पर तिलकामांझी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि कुछ बाहरी युवकों ने मौके पर पहुंच कर उपद्रव किया है. इधर ममाले में शिकायत को लेकर तिलकामांझी थाना में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें