बिहार के भागलपुर में चोरी के आरोपी का हाथ-पांव तोड़ा, बेरहमी से पीटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में चोरी के एक आरोपी को पकड़कर कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा. उसके हाथ पांव की हड्डी को तोड़ दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Bihar Crime News: भागलपुर के कजरैली में एक चोरी के आरोपित को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और मारपीट कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिया. घायल चोरी के आरोपित की पहचान कजरैली थानाक्षेत्र के अरविंद यादव का बेटा नितेश यादव के रूप में हुई है. उसके भाई धनंजय यादव ने मधुसूदनपुर थाने में अपने भाई नितेश कुमार का मारपीट कर हाथ तोड़ने और छोड़ने के एवज में एक लाख रुपए मांगने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया.
आरोपित के भाई को फोन करके बुलाया, रंगदारी मांगने का आरोप
पिटाई खाने वाले आरोपित के भाई धनंजय ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी को सुबह तीन बजे एक फोन आया. फोन करनेवाले ने अपना नाम सुजीत कुमार बताया. उसने भाई नितेश कुमार को चोरी करने के आरोप में पकड़ने की बात कही. साथ ही जल्दी गोलाहू गांव बुलाया. गोलाहू पहुंचने पर नाथनगर रेफरल अस्पताल के पीछे बुलाने लगे. जब वहां गये तो देखे कि नितेश के साथ ये लोग मारपीट कर रहे हैं. भाई को छोड़ने के एवज एक लाख रुपये मांगने का आरोप भी लगाया. चंदन यादव, मिलन कुमार, सुजीत यादव, गोपु यादव सहित तीन अज्ञात पर आरोप लगाया गया है.
दोनों हाथ-पैर तोड़ा, टोटो की बैट्री चोरी का है आरोप
धनंजय ने बताया कि उन्होंने 34 हजार पांच सौ रुपये की व्यवस्था करके उक्त लोगों को दिया. उन्होंने नितेश के दोनों हाथ और पैर की हड्डी तोड़ दी. धनंजय ने छिनतई का भी आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से बताया गया कि नितेश रेफरल अस्पताल के पास टोटो की बैट्री चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया था. इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई की थी. बताया जाता है कि वो पहले जेल भी जा चुका है.
बोले थानाध्यक्ष
मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया अभी तक की जांच में चोरी का मामला आ रहा है. हालांकि मारपीट के एक आरोपित मिलन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.