वीडियो बना रहे ब्लॉगर का आइफोन और कैमरा छीना था, एक माह बाद थाने को दिया आवेदन
घटना के बाद भी थाना में की गयी थी शिकायत, पर आपसी समझौते के बाद नहीं दर्ज कराया था केस
जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक के समीप दो माह पूर्व कुछ युवकों ने मुंगेर निवासी ब्लॉगर का आइ फोन मोबाइल और गोप्रो कैमरा छीन लिया था. विगत 17 मई 2024 को हुई इस घटना के बाद मामला जोगसर थाना पहुंचा था. पर थाना के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद केस दर्ज नहीं कराया गया था. उक्त घटना के दो माह बाद भी जब मुंगेर के तारापुर स्थित पुरानी बाजार निवासी शौर्य राज का मोबाइल और कैमरा नहीं मिला तो उसकी ओर से सोमवार को युवक के पिता लक्ष्मी नारायण केशरी ने थाना को आवेदन दिया है. थाना पहुंचे युवक और उसके पिता ने बताया कि विगत 17 मई को शौर्य ब्लॉगिंग करने (वीडियो बनाने) के लिए आदमपुर चौक आया था. जहां वह अपने मोबाइल और गो प्रो कैमरे से ब्लॉगिंग कर रहा था. इसी दौरान वहां शाहकुंड निवासी युवक रितेश कुमार उर्फ राणा ने उसे गाली देते हुए उसका मोबाइल, कैमरा और 25 सौ रुपये नकद छीन लिया. उक्त सामान के एवज में कुछ रुपये पहुंचाने की मांग की. इसके बाद मामले में काफी दिनों तक उक्त युवक से मोबाइल और कैमरा लौटाने को कहा गया. पर उसने नहीं लौटाया. वे लोग मामले में केस दर्ज कराने को थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष ने मामले में जांच करने के बाद ही अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है