निजी क्लिनिक में काम करने वाली महिला का फोन झपटा
निजी क्लिनिक में काम करने वाली महिला का फोन झपटा
जोगसर थाना क्षेत्र के एमजी पथ स्थित बड़ी पोस्ट ऑफिस सामने सड़क पर सोमवार सुबह बाइकसवार अपराधियों ने एक महिला के हाथ से मोबाइल झपट लिया. उक्त मामले को लेकर महिला पहले साइबर थाना पहुंची. जहां से उन्हें स्थानीय थाना जाने की सलाह देकर भेज दिया गया. पीड़ित महिला पीरपैंती की रहने वाली काजल कुमारी है. उन्होंने बताया कि वह बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने ही एक निजी क्लिनिक में काम करती है. और हर रोज ट्रेन से भागलपुर आती है. सोमवार को भी वह स्टेशन से टोटो पकड़ कर बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास पहुंची. जैसे ही वह टोटो से उतरकर क्लिनिक के तरफ जाने लगी वैसे ही कचहरी चौक की ओर से आ रहे बाइक पर सवार दो लोगों में से एक ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया और घंटाघर चौक की ओर फरार हो गये. इसके बाद उन्होंने झपटमारों को पकड़ने के लिए काफी शोर भी मचाया. पर कोई उनकी मदद को नहीं आया. इसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंची थी. बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास चिकित्सक के निर्माणधीन मकान में चोरी कहलगांव के कैरिया सौर निवासी डॉ सचिन कुमार सिंह के बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने सेंट्रल बैंक गली के निर्माणधीन मकान में विगत 5 जून की रात हुई चोरी को लेकर केस दर्ज कराया गया है. मामले में डॉ सचिन कुमार की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. इसमें उन्होंने अज्ञात चोरों को आरोपित बनाया है. उन्होंने बताया कि रविवार को जब वह अपने निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो देखा कि वहां मौजूद जेनेरेटर में लगा डायनमो गायब है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया. इसमें पाया कि 5 जून की रात उनके निर्माणाधीन मकान में घुसे अज्ञात चोर ने चोरी कर ली. उन्होंने आवेदन के साथ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की कॉपी भी पुलिस को सौंपी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है