कार में आयी झपकी, शातिर ने उड़ाया लिया मोबाइल

कार में आयी झपकी, शातिर ने उड़ाया लिया मोबाइल

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 11:18 PM

जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक इलाके में एक ज्वेलरी शॉप के बाहर खड़ी कार में सो रहे चालक का मोबाइल शातिरों ने उड़ा लिया. शनिवार दोपहर हुई घटना के बाद चालक मधेपुरा जिला के चौसा का रहने वाला अभिनंदन यादव रविवार को जोगसर थाना पहुंचा था. जहां उसने घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन जमा कराया. मामले में आवेदन लेने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. थाना के एक पदाधिकारी को घटनास्थल पर जाकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने का निर्देश थानाध्यक्ष ने दिया है. अभिनंदन यादव ने बताया कि शनिवार को वह अपने मालिक को लेकर भागलपुर में आभूषणों की खरीदारी करने कार से आया था. खिड़की से लकड़ी में फंसा मोबाइल चोरी करने वाले बच्चे को पकड़ा तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू शिवपुरी कॉलोनी में पिछले कुछ महीनों से लागों के घरों की खिड़कियों से उनके मोबाइल सहित पर्स व अन्य सामान चोरी होने की कई शिकायतें आ रही थी. इसी क्रम में रविवार देर शाम मोहल्ले के लोगों ने एक बच्चे को लकड़ी में तार का हुक बना खिड़की से मोबाइल निकालते रंगे हाथ पकड़ लिया. इस बात की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी गयी. मामले में कोई भी केस दर्ज कराने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बुला आखिरी चेतावनी देकर छोड़ दिया. पैसों के लेन देन विवाद में सीसीटीवी चोरी करने का आरोप तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने घर का सीसीटीवी चोरी करने, उन्हें वीडियो मैसेज भेजने और पति सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला पैसों के लेन देन के विवाद का है. लगाये गये आरोपों के आधारा पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version