मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के इलाके से राहगीरों का मोबाइल व लैपटाॅप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. कोतवाली पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के दो मोबाइल सहित एक चोरी का लैपटाॅप बरामद किया गया है. रविवार को तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में अलीगंज गंगटी का रहने वाला टिंकू साह व मुंदीचक का रहने वाला अजय सोनकर और काजीचक निवासी बंटी कुमार है. टिंकू साह के पास से पुलिस ने चोरी का एक लैपटाॅप व अन्य दोनों आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किये गये. बीते तीन दिन में तीन राहगीरों के बैग से मोबाइल चोरी होने की घटना हुई थी. मामले में लगातार आ रही शिकायताें के गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी के लिए योजना बनायी. योजना के तहत शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि पकड़े गए आरोपियों ने गिरोह से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. एक आरोपित ने बताया कि गुड़हट्टा चौक के पास का रहने वाला एक पेपे नाम का युवक गिरोह के सदस्यों को मोबाइल चोरी व छिनतई करने का काम सौंपता है. मोबाइल चोरी करने के एवज में वह कुछ रकम देता है. अगर कोई मोबाइल चोरी करने से इनकार करता है तो उसको पीटता है. इससे पूर्व भी कोतवाली पुलिस ने ग्राहक बन कर जाल बिछाया था और चोरी, झपटमारी व पॉकेटमारी हुए मोबाइलों की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मामले में पुलिस गिरोह की तलाश में अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है