मोबाइल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कोतवाली व तातारपुर से तीन गिरफ्तार

मोबाइल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कोतवाली व तातारपुर से तीन गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:35 PM

जिला पुलिस ने मोबाइल चोरी कर उसे बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में कोतवाली और तातारपुर पुलिस ने कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी मोबाइलों को बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई गुरुवार देर रात तक चली. कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोबाइल चोरी गिरोह के कुछ सदस्य मोबाइल बेच रहे हैं. योजना के तहत कार्रवाई की और खुद ग्राहक बनकर मोबाइल चोरों के पास पहुंची. निर्धारित स्थल स्टेशन चौक पर उन्हें बुलाया गया था. जहां से पुलिस ने पूरब टोला नयाचक निवासी मो आफताब और विवि साहेबगंज निवासी मो आसिफ को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो मोबाइल बरामद कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह के अन्य सदस्य मोबाइल चोरी कर उनके पास लाते हैं और 1-2 हजार रुपये में उन्हें उनके पास बेच देते हैं. जिन्हें वे लोग ग्राहकों को 3-5 हजार रुपये तक में बेचते हैं. इधर तातारपुर पुलिस ने शुक्रवार तड़के पुलिस को देख कर भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया. उसके पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया गया. पूछताछ करने पर उक्त मोबाइल चोरी का बताया गया. पकड़े गये हबीबपुर मोमिन टोला निवासी मो फुरकान को गिरफ्तार कर लिया. विशेष अभियान में 15 गिरफ्तार, 12 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 15 अभियुक्तों को शुक्रवार को कोर्ट में उपस्थित करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लीटर देसी शराब और 2.6 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. हबीबपुर पुलिस ने करोड़ी बाजार में छापेमारी कर तीन अलग अलग घरों से कुल 14 लीटर महुआ शराब की बरामदगी की. जिसमें सीताराम चौधरी, सुभाष कुमार, मीना देवी, अक्षय कुमार उर्फ ऋशु को गिरफ्तार किया है. विभिन्न मामलों में पुलिस ने 3 मोबाइल, 1 टेंपो, 3500 रुपये नकद की बरामदगी की है. अभियान के दौरान पुलिस ने 4 जमानती, 7 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया है. वाहन जांच के दौरान कुल 5500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version