व्यवहार न्यायालय में आग से बचने के लिए मॉकड्रिल
व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला अग्निशमन सेवादल के कर्मियों ने आगे से बचने के लिए मॉकड्रिल किया गया.
व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला अग्निशमन सेवादल के कर्मियों ने आगे से बचने के लिए मॉकड्रिल किया गया. न्यायालय के कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. कर्मियों ने मॉकड्रिल में बताया कि ऊपरी मंजिला पर आगे लगने के बाद कैसे बचाव किया जा सकता है. अनुमंडल अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने कहा कि राज्य भर में गैस सिलेंडर की आग से बचाव व सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मॉकड्रिल में तरुण कुमार, कविंद्र कुमार, आरती कुमारी, रॉकी कुमार, करिश्मा, मीरा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है