मॉडल अस्पताल का उद्घाटन हुए 133 दिन बीते, अबतक इलाज शुरू नहीं

- बीते छह सितंबर 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:26 PM

प्रभात खबर पड़ताल

सदर अस्पताल स्थित नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन हुए 133 दिन बीते चुके हैं. लेकिन अबतक इस अत्याधुनिक परिसर में मरीजों का इलाज शुरू नहीं हुआ है. 100 बेड के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन बीते छह सितंबर 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल मोड पर किया था. वहीं इसी दिन मैनुअल मोड पर सांसद अजय मंडल, मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया था. उनके साथ जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद, डीजीएम सागर स्वामी, सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ पंकज मनस्वी आदि शामिल हुए थे. उद्घाटन के चार माह बीतने के बावजूद संचालन शुरू नहीं हो सका है.

डीएम के निरीक्षण के बाद भी बात नहीं बनी : डीएम ने बीते 21 नवंबर को मॉडल अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर इसे 30 नवंबर तक शुरू करने को कहा था. सदर अस्पताल में भीड़ के कारण मरीजों को ठंड में समस्या होती है. मॉडल अस्पताल शुरू होने से यहां मरीजों के बैठने समेत इलाज के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध होगी. लेकिन बिजली आपूर्ति समेत अन्य कार्य पूरा नहीं होने से इसका हैंडओवर नहीं हो पाया है.

मंगलवार से शुरू हो सकता है मॉडल अस्पताल : सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि माॅडल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को मंगलवार तक शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल में लगाने के लिए हाई पावर का जेनरेटर बीते गुरुवार को आ गया है. इसके कनेक्शन के साथ ही सदर अस्पताल के विक्टोरिया भवन में संचालित इमरजेंसी को नये परिसर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इमरजेंसी संचालन के संचालन के लिए सभी उपकरण को लगाया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version