मॉडल अस्पताल का उद्घाटन हुए 133 दिन बीते, अबतक इलाज शुरू नहीं
- बीते छह सितंबर 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
प्रभात खबर पड़ताल
डीएम के निरीक्षण के बाद भी बात नहीं बनी : डीएम ने बीते 21 नवंबर को मॉडल अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर इसे 30 नवंबर तक शुरू करने को कहा था. सदर अस्पताल में भीड़ के कारण मरीजों को ठंड में समस्या होती है. मॉडल अस्पताल शुरू होने से यहां मरीजों के बैठने समेत इलाज के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध होगी. लेकिन बिजली आपूर्ति समेत अन्य कार्य पूरा नहीं होने से इसका हैंडओवर नहीं हो पाया है.
मंगलवार से शुरू हो सकता है मॉडल अस्पताल : सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि माॅडल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को मंगलवार तक शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल में लगाने के लिए हाई पावर का जेनरेटर बीते गुरुवार को आ गया है. इसके कनेक्शन के साथ ही सदर अस्पताल के विक्टोरिया भवन में संचालित इमरजेंसी को नये परिसर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इमरजेंसी संचालन के संचालन के लिए सभी उपकरण को लगाया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है