उद्घाटन के 80 दिन के बाद भी नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू नहीं

नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का पहले इमरजेंसी विभाग होगा शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:30 PM
an image

वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल परिसर में 22 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए मॉडल अस्पताल का उद्घाटन हुए तीन माह पूरा होने को हैं. बीते छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ऑनलाइन विधि ने इस अत्याधुनिक अस्पताल परिसर का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के 80 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक यहां पर मरीजों का इलाज शुरू नहीं किया गया है. मॉडल अस्पताल में मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गयी है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर इसे हर हाल में दिसंबर की शुरुआत में शुरू करने को कहा था. लेकिन अब तक सदर अस्पताल को नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में शिफ्ट करने का काम पूरा नहीं हुआ है. मामले पर सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू कुमार का कहना है कि जनवरी के पहले सप्ताह में मॉडल अस्पताल के आपातकालीन यानी इमरजेंसी विभाग को चालू करने की योजना है. इसके लिए तैयारी जारी है. इसके बाद अस्पताल के अन्य विभागों को भी शुरू किया जायेगा. इनमें ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर आदि हैं. पहले चरण में इमरजेंसी विभाग में गंभीर मरीजों का इलाज शुरू किया जायेगा. यह जानकारी सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version