जिले के छह स्थानों पर मिलेगी जिम की सुविधा
खेल विभाग ने भागलपुर जिले में छह स्थानों पर जिम की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिलों में खेलों की आधारभूत संरचना को विकसित किये जाने व खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ शारीरिक रूप से फिटनेस व वार्म अप करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
खेल विभाग ने जिले में छह स्थानों पर जिम की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिलों में खेलों की आधारभूत संरचना को विकसित किये जाने व खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ शारीरिक रूप से फिटनेस व वार्म अप करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. जिला स्कूल के खेल मैदान, झौआ कोठी स्थित पार्क, जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान, कहलगांव के शारदा पाठशाला के खेल मैदान, उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान व नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर मैदान में ओपन जिम की सुविधा होगी. उपकरण करने और इंस्टॉल करने के लिए प्रत्येक स्थल पर सात लाख रुपये यानी कुल 42 लाख रुपये की स्वीकृति खेल विभाग ने दी है. इन स्थलों का चयन खेल विभाग व जिलाधिकारी द्वारा किया गया था. इसकी स्वीकृति देते हुए आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है. इन सभी स्थलों पर कई प्रकार के जिम उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे. इन जगहों पर ओपन जिम उपकरण खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है