13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार पर बरसा धन, कारोबार 400 करोड़ के पार

भागलपुर प्रक्षेत्र ने इस मॉनसून सीजन में दो-दो बार बाढ़ के कहर झेला. बावजूद इसके धनतेरस बाजार पर जमकर धन की बारिश हुई. 400 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ.

भागलपुर प्रक्षेत्र ने इस मॉनसून सीजन में दो-दो बार बाढ़ के कहर झेला. बावजूद इसके धनतेरस बाजार पर जमकर धन की बारिश हुई. 400 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. इस बार उपभोक्ताओं का रुझान सोना-चांदी से अधिक लग्जरी गाड़ियों व बाइक के प्रति दिखा. हालांकि, सर्राफा बाजार में भी कारोबार कम नहीं हुआ. इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, फर्निसिंग, फर्नीचर, सजावटी सामान, झाड़ू का भी करोड़ों का कारोबार हुआ. हालांकि, रियल इस्टेट क्षेत्र में उम्मीद से कम कारोबार हुआ. 50 फीसदी तक की गिरावट देखी गयी.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में लग्जरी गाड़ियों की डिलीवरी नहीं करा पायी कंपनी

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बुकिंग की लंबी लिस्ट थी, जो कि डिलीवरी तक बरकरार रही. इसमें लग्जरी गाड़ियों की डिमांड को कंपनी पूरी करने में अक्षम दिखी. लग्जरी गाड़ियों के लिए अलीगंज, रानी तालाब, सबौर व जीरोमाइल क्षेत्र में रौनक देखते ही बन रही थी. गाड़ी डिलीवरी कराने के बाद सड़कों पर जाम लगा रहा. टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि इस बार भी कई लोकप्रिय मॉडल वाले वाहन के आउट ऑफ मार्केट रहा. फिर भी 350 से अधिक लग्जरी गाड़ियां सड़क पर उतरीं. केवल टाटा मोटर्स की ओर से 90 लग्जरी गाड़ियां सड़क उतरीं, जबकि बुकिंग 165 गाड़ियां बुकिंग हुई थी. 10 करोड़ का कारोबार हुआ. सभी कंपनी की लग्जरी गाड़ियाें की बुकिंग के अनुसार 70 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. हुंडई के मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि यहां 22 गाड़ियों की डिलीवरी हुई, जिससे ढाई करोड़ का कारोबार हुआ. महिंद्रा शोरूम के संचालक राजेश संथालिया ने बताया कि अब तक 110 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. इससे 15 करोड का कारोबार हुआ. इसके अलावा मारुति, कीया, होंडा, एमजी, रिनॉल्ड्स, टोयटा की 150 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी हुई.

4000 से अधिक टू-व्हीलर सड़क पर उतरी और 40 करोड़ का कारोबार

टू-व्हीलर भी लग्जरी गाड़ियों से पीछे नहीं रहे. लगभग 4000 टू व्हीलर की बिक्री हुई. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि केवल हीरो की बाइक जिले में 2000 पीस बिकी. दूसरे हीरो शोरूम के संचालक राजेश संथालिया ने बताया कि उनके यहां भी 200 गाड़ियाें की डिलीवरी हुई. टीवीएस शोरूम के मैनेजर ने बताया कि उनके यहां 335 गाड़ियों की डिलीवरी हुई और साढ़े तीन करोड़ का कारोबार हुआ. होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि 300 गाड़ियां बिकी और तीन करोड़ का कारोबार हुआ. वहीं बजाज के संचालक आशीष कुमार ने बताया कि उनके यहां 300 गाड़ियां डिलीवरी हुई. जिससे तीन करोड़ का कारोबार हुआ. सुजुकी शोरूम के संचालक मो माहताब ने बताया कि उनके यहां 90 गाड़ियों की डिलीवरी हुई, जिससे 90 लाख का कारोबार हुआ.

रियल इस्टेट क्षेत्र में 35 करोड़ का कारोबार

क्रेडाई भागलपुर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि 20 फ्लैट के अलावा प्लॉट और प्रतिष्ठान के कारोबार से 35 करोड़ का कारोबार हुआ. इस बार रियल इस्टेट के कारोबार में कमी आयी है. दरअसल बाढ़, सुखाड़ के साथ सरकारी टैक्स में बढ़ोतरी बड़ा कारण रहा है.

सर्राफा बाजार में ब्रांडेड ज्वेलरी पर रहा जाेर

इस बार सर्राफा बाजार में उपभोक्ताओं का जोर ब्रांडेड ज्वेलरी पर रहा. तनिष्क, सेनको, माणिकचंद ज्वेलर्स, हरिओम लक्ष्मीनारायण, कल्याण ज्वेलर्स आदि ब्रांडेड शोरूम हो या अन्य सामान्य आभूषण की दुकान सभी जगह रौनक दिखी. सेनको के मैनेजर अमित तिवारी ने बताया कि पूरे भागलपुर में 80 से 90 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. तनिष्क शोरूम के प्रोपराइटर नवीन जैन ने बताया कि जिस तरह से ग्राहकों का रुझान दिखा, उससे लग रहा है कि जिले में 70 करोड़ से अधिक का आभूषण, सोना-चांदी के सिक्के व हीरे के आभूषण का कारोबार हुआ. वहीं सर्राफा कारोबारी विशाल आनंद ने बताया कि सोना-चांदी की कीमत में उछाल के बाद भी मांग कम नहीं हुई. सिक्का के अलावा हल्के वजन का आभूषण खरीदा. सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी, मुकेश साह एवं जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने बताया कि सोनापट्टी धनतेरस को लेकर दुल्हन की तरह सजा रहा, तो ग्राहक भी कम नहीं पहुंचे. शगुन के तौर पर चांदी का सिक्का भी जरूर खरीदा.

ऑनलाइन से घटा मोबाइल व लैपटॉप का कारोबार, 12 करोड़ के बिके

बाजार से मोबाइल व लैपटॉप से 15 करोड़ का कारोबार हुआ. मोबाइल के बड़े कारोबारी शरद सलारपुरिया ने बताया कि भागलपुर में 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. वहीं लैपटॉप के बड़े कारोबारी मनीष बुचासिया ने बताया कि जो उम्मीद की गयी थी, उस पर पानी फिर गया. 50 प्रतिशत तक कारोबार हुआ. उम्मीद थी 900 से अधिक लैपटॉप की बिक्री होगी, लेकिन 400 पीस ही बिके. लैपटॉप, कंप्यूटर व अन्य संबंधित सामान से दो करोड़ का कारोबार हुआ.

इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन से 25 करोड़ का हुआ कारोबार, एलइडी-टीवी पर रहा जोर

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में खूब रौनक रहा. 20 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. इसके अलावा बर्तन बाजार में पांच करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. आदित्य विजन के मैनेजर गंगा प्रसाद ने बताया कि लोगों की पहली पसंद एलइडी टीवी रही. उन्होंने बताया कि इसके अलावा फ्रिज, वाशिंग मशीन, हीटर आदि की भी खरीदारी की गयी. इलेक्ट्रीकल कारोबारी नवनीत ढांढानिया ने बताया कि ठंड का मौसम आने के बाद भी पंखा, कूलर, इंडेक्शन व मिक्सी ग्राइंडर की बिक्री हुई. खासकर गृहिणियों ने मिक्सी ग्राइंडर व माइक्रो ओवेन की खरीद की. ठंड के दिनों में व्यंजन को गर्म करने के लिए माइक्रो ओवेन खरीद की. बर्तन कारोबारी गौतम साधु ने बताया कि हरेक धातु के बर्तन की कीमत पहले जैसी थी. इस बार पीतल 800 से 850 रुपये प्रति किलो कांसा 800 से 2000 रुपये प्रति किलो, तांबा 1400 रुपये किलो, जबकि अल्यूमिनियम व स्टील के बर्तन 350 रुपये किलो तक बिके. स्टील के बर्तन तो पीस के हिसाब से अधिक बिके.

एक करोड़ के झाड़ू, दो करोड़ के फर्निसिंग और पांच करोड़ के फर्नीचर की हुई बिक्री

बाजार में जगह-जगह झाड़ू के स्टॉल सजाये गये थे. सभी चौक-चौराहे पर झाड़ू बिक रहे थे. नारियल का झाड़ू 40 रुपये, तो फूल झाड़ू 60 से 80 रुपये तक बिके. जिले में लाखों लोगों ने झाड़ू की खरीद की, जिससे एक करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. वहीं फर्निसिंग से दो करोड़ और फर्नीचर से पांच करोड़ का कारोबार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें