17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायता राशि दिलाने के नाम मांगा पैसा, ऑडियो वायरल

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पीड़ित लोगों को सहायता राशि दिलाने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है. जिससे संबंधित एक ऑडियो शनिवार को वायरल हुआ

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पीड़ित लोगों को सहायता राशि दिलाने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है. जिससे संबंधित एक ऑडियो शनिवार को वायरल हुआ है. जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. यह ऑडियो सुलतानगंज प्रखंड की एक पंचायत का है. जिससे सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि हैलो…. हम सुलतानगंज से बोल रहे है. आप बाहर रहते हैं और आपका नाम बाढ़ पीड़ित सूची में है. सहायता राशि आपके खाते में जाएगा, इसके लिए आपको 2500 रुपये देने होंगे. आगे कहता है कि इसमें से हमें बीडीओ और सीओ को देना पड़ता है. तभी पैसा जायेगा.

जानकारी हो कि पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला मिरहटी पंचायत से सामने आया था. जिसके बाद अंचल कार्यालय काफी हंगामा हुआ था.

सूची में नाम जोड़वाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

बाढ़ पीड़ित परिवार का सूची सीओ कार्यालय से जारी करने के बाद कर्मियों से सत्यापन के लिए पंचायतों भेजा गया. कर्मियों के पहुंचते पीड़ित अपना नाम सूची में खोजने लगे तो किसी का मिला और किसी का गायब था. जिनका नाम सूची में मिला उसके खाते में पैसा भेजवाने और जिसका नाम गायब है उसे जोड़वाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया जा रहा है.

अंचल के 15000 बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी सहायता राशि

अंचल के बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोगों को सहायता राशि के लिये सूची को अपडेट किया गया है. मामले को लेकर सीओ रवि कुमार ने बताया कि अब तक 15000 पीड़ितों को सहायता राशि देने के लिये चिह्नित किया गया है. सूची में छूटे परिवारों को जोड़ने का आदेश विभाग से प्राप्त नहीं हुआ है. आदेश मिलने पर इस पर काम किया जायेगा. सीओ ने लोगों से अपील की है कि कोई पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत करें. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें