Bhagalpur Weather: पछिया हवा के दबाव से माॅनसून की गति धीमी, इस दिन से हो सकती है बारिश

भागलपुर के लोगों को सोमवार को पूर्वा हवा चलने की वजह से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि अभी भी बारिश का कोई नामों निशान नहीं है.

By Anand Shekhar | June 18, 2024 6:00 AM

Bhagalpur Weather: भागलपुर जिले में चल रही पूर्वा हवा से लोगों को भीषण गर्मी व उमस थोड़ी राहत मिली है. बावजूद बारिश से नहीं होने से लोगों में निराशा है. खासकर किसानों की उम्मीद थी कि जून में धान का बिचड़ा तैयार करने के लिए खेतों में बारिश का पानी जमा होगा. लेकिन जून का महीना आधा से अधिक बीत चुका है. एक भी दिन आसमान से पानी नहीं बरसा है.

पछिया हवा के दबाव से माॅनसून की गति धीमी

इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पछिया हवा के दबाव से मॉनसून की गति धीमी पड़ गयी है. लेकिन 20 जून से मॉनसून आगे बढ़ेगा. इसके असर से भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संथाल परगना में बारिश की गतिविधि शुरू होगी. मॉनसून 31 मई से ही नॉर्थइस्ट व उत्तरी बंगाल के पास आकर ठहर गया है.

पूर्वा हवा चलने से गर्मी से मिलेगी राहत

सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 74% रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 18 से 22 जून के बीच भागलपुर जिले में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. साथ ही ऊमस बना रहेगा.

इस दिन हो सकती है बारिश

20 से 22 जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलेगी. किसान तेज हवा में सिंचाई रोक सकते हैं. किसी भी प्रकार का छिड़काव अभी न करें. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version