13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट में भागलपुर के किसान, तीखी धूप से जल गयी सैकड़ों बीघे में लगी मूंग की फसल

भागलपुर जिले के 9 प्रखंडों में तीखी धूप के कारण सैकड़ों बीघे में लगी फसल पूरी तरह जल गई है. किसानों का कहना है कि स्थिति इतनी खराब है कि अब लागत भी नहीं लौट रही

Moong crop burnt due to Heat: मॉनसून किसानों को छल रहा है. बारिश के इंतजार में एक ओर धान के बिचड़ा की बुआई नहीं हो रही है, दूसरी ओर खेत में फसल तीखी धूप से जल रही है. भागलपुर जिले नौ प्रखंडों के 10 हेक्टेयर भूमि में लगी मूंग की फसल तीखी धूप से काफी प्रभावित हुई. शाहकुंड, गोराडीह, जगदीशपुर में सैकड़ों बीघा में लगी मूंग की फसल पूरी तरह से जल गयी.

इन प्रखंडों में लगी थी मूंग की फसल

कृषि विभाग के अनुसार कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, सबौर, नाथनगर, सुल्तानगंज, शाहकुंड, गोराडीह, जगदीशपुर प्रखंड में 10 हजार हेक्टेयर भूमि में मूंग की फसल लगायी गयी थी. इसमें 50 फीसदी से अधिक फसल जल गयी. कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, सबौर, नाथनगर, सुल्तानगंज के किसानों को मूंग की फसल को तीखी धूप से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. यहां पंपिंग सेट व अन्य जलस्रोतों से सिंचाई की व्यवस्था कर ली गयी.

किसानों का दर्द

जगदीशपुर के प्रगतिशील किसान राजशेखर ने बताया उन्होंने खुद पांच बीघा में मूंग की फसल लगायी थी. उनका लगभग 80 फीसदी फसल जल गयी. जबकि पूरे प्रखंड में 100 से अधिक बीघा में फसल लगी थी, जो कि धूप से खराब हो गयी.

शाहकुंड के युवा किसान शिरोमणि, वयोवृद्ध किसान मृंगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके यहां की स्थिति अधिक खराब है. किसानों की लागत भी नहीं लौट रही है. पूरी फसल ही जल गयी. किसानों के लिए काटो तो खून नहीं.

शिरोमणि ने बताया कि शाहकुंड प्रखंड के गांव सरहा की हालत सबसे खराब है. यहां का नजारा भयावह है. बहियार मूंग से पटा था. अब जली व सूखी हुई फसल दिख रही है. इधर, सन्हौला प्रखंड के बैजनाथपुर के किसान उमाशंकर सिंह, अमरजीत कुमार ने बताया कि बार-बार पटवन व भारी मशक्कत से फसल को बचाया जा सका.

अगैती मूंग की फसल को बचा लिया गया. किसानों को अच्छा उत्पादन भी मिला. पिछौती मूंग की खेती पर हीट वेब का प्रतिकूल असर रहा. जैसे मूंग की खेती में फली को कम से कम तीन बार तोड़ा जाता है, जबकि गर्मी के कारण अधिकतर किसान एक बार ही तोड़ पाये. हालांकि अभी पूरी तरह से मूंग की फसल जलने की रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट मिलने पर मुख्यालय भेजा जायेगा.

अनिल यादव, जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर

Also Read: भागलपुर स्मार्ट सिटी 162 करोड़ से बरारी घाट का कर रही सौंदर्यीकरण, लेकिन यहां नहाने लायक भी पानी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें