Bihar Crime News: 1600 से अधिक दवा दुकानें रहीं बंद, आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित

Bihar Crime News: आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर एमपी द्विवेदी रोड की व शहर की 1600 से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं. मरीज व उनके परिजन दवा के लिए भटकते रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:57 PM
an image

Bihar Crime News: आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर एमपी द्विवेदी रोड की व शहर की 1600 से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं. मरीज व उनके परिजन दवा के लिए भटकते रहे. आठ करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ.

Bihar Crime News: एसोसिएशन ने चिपकाया पर्चा

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार दवापट्टी समेत शहर में अलग-अलग दवा दुकानों को बंद करने की अपील करते रहे. एमपी द्विवेदी रोड में दवा के साथ साइकिल, किराना, जेनरल स्टोर के साथ होमियोपैथ दवा की भी दुकानें भी बंद रहीं. दवा बेचकर हम आपकी जान बचाते हैं, कौन है ये, जो हमारी जान पर आते हैं– स्लोगन लिखकर एसोसिएशन की ओर से दवापट्टी समेत अलग-अलग स्थानों पर पर्चा चिपकाया गया.

Bihar Crime News: मरीजों को नहीं मिली दवा, जाना पड़ा लौट कर वापस

भांजा एक दवा दुकान में काम करते हैं. इसी उम्मीद से गोनू धाम से आये थे कि बीपी और टाइफाइड की जरूरी दवा मिल जायेगी. पूरा दवापट्टी बंद देखकर संबंधित दवा दुकान पहुंचे. वहां न भांजा मिला और न ही दवा.

डॉ संदीप लाल से तबीयत दिखाने के बाद चिट्ठा लेकर दवापट्टी पहुंचे. एक दवा दुकान है, जहां अधिक विश्वास रहता है. यह दुकान बंद मिली. शुगर, बीपी व दर्द की दवा की जरूरत है. यह दवा छोड़ी नहीं जा सकती है. अब क्या करेंगे. फिर बांका से शुक्रवार को वापस आना पड़ा.

Bihar Crime News: आसपास के लोगों ने किया समर्थन

शनि मंदिर समीप युवक रौनक केडिया की हत्या से आहत मंदिर के पुजारी परमेश्वरानंद उर्फ काला बाबा ने अपनी महाराष्ट्र स्थित शनि सिग्नापुर मंदिर की यात्रा को रद्द कर दिया.

मंदिर में प्रतिदिन बलराम केडिया व पुत्र रौनक केडिया पुजारी काला बाबा से तिलक लगवाने जरूर आते थे. रौनक की मौत से मंदिर परिवार स्तब्ध है. मंदिर में आयोजन के बाद सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त हो गये. इसी का फायदा अपराधी ने रात्रि में उठाया. शनि मंदिर के आगे कोना पर हनुमान मंदिर है. यहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. स्थानीय लोग उनसे परेशान हैं. रात्रि पौने 10 बजे दो बार पिट-पिट की आवाज हुई. लेकिन हमलोग टीवी देख रहे थे. ऐसे में गोली मारने का एहसास नहीं हुआ.

Exit mobile version