14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 200 ट्रकों की हुई जांच, सौ से अधिक को लगा जुर्माना

जिले में 200 ट्रकों की हुई जांच, सौ से अधिक को लगा जुर्माना

ओवरलोडिंग व अवैध खनन को लेकर शुक्रवार शाम से ही भागलपुर व नवगछिया पुलिस के साथ जिला प्रशासन एकाएक सक्रिय हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसा,र जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार शाम अचानक भागलपुर पुलिस जिला और नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानों को एक्टिव किया गया. जहां माइनिंग और परिवहन विभाग के पदाधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया. सभी अनुमंडलों में मुख्य सड़कों पर चल रहे भारी वाहनों की जांच के लिए गठित टीम का नेतृत्व संबंधित अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ को सौंपा गया. देखते ही देखते रात करीब 9 बजे भागलपुर और नवगछिया पुलिस जिला में 200 से भी अधिक ट्रकों को जांच के लिए पकड़ा गया. खबर लिखे जाने तक एक सौ से अधिक ट्रकों के विरुद्ध पेनल्टी की कार्रवाई की जा चुकी थी. वहीं अवैध खनन से जुड़े दो दर्जन से अधिक भारी वाहनों को जब्त कर लिया गया. इधर यह भी बताया जा रहा है कि सबौर स्थित एनएच 80 के रास्ते गुजर रहे एक वरीय अधिकारी भारी वाहनों की वजह से लगे जाम में काफी देर तक फंसे रह गये. जब जाम का कारण पूछा गया तो बताया गया कि उक्त मार्ग के निर्माणाधीन होने की वजह से कुछ दिन पूर्व ही एक साइट से आने वाले वाहनों के परिचालन को परिवर्तित कर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बावजूद उक्त मार्ग से वाहनों का परिचालन किया जा रहा था. यह भी सुगबुगाहट है कि उक्त वरीय अधिकारी के जाम में फंसने के बाद ही पुलिस और प्रशासन एक्टिव हुआ. और देखते ही देखते जिले में वृहद स्तर पर अभियान की शुरुआत की गयी. सदर अनुमंडल में की गयी कार्रवाई के तहत जब्त भारी वाहनों को हवाई अड्डा परिसर में जांच के लिए लगवाया गया. जहां संबंधित अधिकारियों ने पहुंच कर ट्रकों के परिचालन और उस पर लोड सामान और संबंधित कागजात की जांच की. इस दौरान सदर एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी भी हवाई अड्डा परिसर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक किस क्षेत्र में कितने वाहनों की हुई जांच : नवगछिया अनुमंडल में 25 से अधिक भारी वाहन. कहलगांव अनुमंडल में 40 से अधिक भारी वाहन. सदर अनुमंडल में 50 से अधिक भारी वाहन. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से 75 से अधिक भारी वाहन. ओवरलोड, बिना चालान और अवैध खनन को लेकर घोघा से सबौर रूट के बीच विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ सहित चार माइनिंग इंस्पेक्टर, परिवहन पदाधिकारी सहित बांका और जमुई जिला के पदाधिकारियों को भी अभियान में शामिल किया गया है. – धनंजय कुमार, सदर एसडीएम, भागलपुर. माइनिंग सहित वाहनों के कागजातों के वेरिफिकेशन को लेकर बड़े स्तर पर भागलपुर जिला में अभियान चलाया जा रहा है. दर्जनों वाहनों की जांच की गयी है. प्रशासनिक अधिकारियों सहित भागलपुर और नवगछिया पुलिस भी अभियान में सम्मिलित हैं. – राज, सिटी एसपी, भागलपुर. जानकारी मिली थी कि बिना चालान/कागजात के कई ट्रक/हाइवा जिले में परिचालित हो रहे हैं. पूरे जिला में संबंधित पदाधिकारियों को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. वाहनों की तलाशी और कागजातों की जांच की जा रही है. देर रात तक दो सौ से अधिक ट्रकों की जांच की गयी, जिसमें एक सौ से अधिक भारी वाहनों पर पेनल्टी लगाया गया है. – डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें