पहली सोमवारी पर 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया गंगास्नान, गंगाजल लेकर कई कांवरिया बाबाधाम हुए रवाना
सुलतानगंज : सावन के पहले दिन भागलपुर जिले के सुलतानगंज स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर जीवन को धन्य किया. कई कांवरियों ने गंगाजल भरकर बाबाधाम जाने के लिए रवाना हुए. हालांकि, अजगैबीनाथ मंदिर बंद था. बंद के बावजूद कई श्रद्धालु बाहर से ही जल अर्पण किये.
सुलतानगंज : सावन के पहले दिन भागलपुर जिले के सुलतानगंज स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर जीवन को धन्य किया. कई कांवरियों ने गंगाजल भरकर बाबाधाम जाने के लिए रवाना हुए. हालांकि, अजगैबीनाथ मंदिर बंद था. बंद के बावजूद कई श्रद्धालु बाहर से ही जल अर्पण किये.
दोपहर बाद मंदिर को पूरी तरह सील कर दिया गया. पुलिस प्रशासन पूजा करने की अनुमति नहीं दे रहे थे. कांवरियों ने बताया कि वह गंगाजल भरकर जा रहे हैं. बाबाधाम के धरती पर भी ही जल चढ़ा देंगे. वहीं, कई कांवरिया सुलतानगंज से जानकारी मिलने पर वापस घर लौट गये. गंगास्नान पर कोई रोक नहीं थी. कांवरिया खुलकर गंगास्नान कर रहे थे.
सीओ शशिकांत कुमार ने कहा कि बाबाधाम मंदिर बंद है. कांवरिया तथा अन्य श्रद्धालु को गंगाजल भर कर बाबाधाम जाने के लिए मना किया जा रहा है. इधर, सावन की पहली सोमवारी पर इलाके के कई मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर का पट बंद देख कर श्रद्धालुओं का मन क्षुब्ध हो गया. कई श्रद्धालु मंदिर के दरवाजे पर ही जलाभिषेक किया.
पूजा-अर्चना करने पहुंचे कई श्रद्धालु ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखा गया. ऐसे में कोरोना संक्रमण का बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
कई जगह मंदिर के पुजारी श्रद्धालुओं को समझाते भी नजर आये. पुजारी भी दूर से ही पूजा-अर्चना करने की सलाह देते नजर आये. सावन की पहली सोमवारी पर खास कर महिलाएं भगवान शिव की की पूजा करते हुए नजर आयीं.
Posted By : Kaushal Kishor