13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन से अधिक छात्रों की छूटी परीक्षा

जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को एक पाली में पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा हुई. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के बैनर तले प्रतियोगिता परीक्षा करायी गयी.

जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को एक पाली में पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा हुई. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के बैनर तले प्रतियोगिता परीक्षा करायी गयी. कुल 8473 छात्रों का सेंटर बनाया गया था. इनमें 7374 उपस्थित और 1099 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी सेंटरों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सभी सेंटरों पर जैमर लगा रहा. परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए सेंटरों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती दल व उड़नदस्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1:15 बजे तक चली. परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर 10:30 तक की प्रवेश दिया गया. बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से अधिक छात्रों के विलंब से सेंटर पर पहुंचने के कारण परीक्षा छूट गयी. दूसरी तरफ जिला प्रशासन के अधिकारी ने परीक्षा शांतिपूर्ण कराने का दावा किया है. ————————————— परीक्षार्थियों का फूल शर्ट व जूता उतरवाया सेंटरों पर परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. इसे लेकर छात्रों की सघन जांच की गयी. मोक्षदा इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय सेंटर पर फूल शर्ट व जूता पहन कर परीक्षार्थी आये थे. ऐसे छात्रों को सेंटर के बाहर ही फूल शर्ट प जूता उतरवाया गया. इसके बाद उन परीक्षार्थियों को सेंटर के अंदर प्रवेश दिया गया. कई परीक्षार्थियों ने खाली पैर व गंजी में बैठ कर परीक्षा दी. वहीं, मारवाड़ी पाठशाला केंद्र पर कटिहार के एक परीक्षार्थी का आधार कार्ड पास में नहीं होने के कारण प्रवेश से रोक दिया गया. फिर छात्र के परिजनों ने आधार कार्ड उपलब्ध कराया, तो छात्र को सेंटर के अंदर प्रवेश दिया गया. अन्य केंद्रों पर भी इस तरह का मामला सामने आया. ———————————— गणित के प्रश्न ने उलझाया परीक्षा में गणित से पूछे गये प्रश्न ने छात्रों को उलझाया. मारवाड़ी पाठशाला सेंटर से पूर्णिया के छात्र रमेश कुमार ने बताया कि गणित में सामांतर श्रेणी के प्रश्न थोड़े परेशान करने वाले थे. कटिहार के सौरभ, सहरसा के दिलखुश आदि ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार प्रश्न थोड़ा आसान जरूर था, लेकिन सामान्य ज्ञान व गणित से पूछे गये सवाल घुमाने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें