ठंड शुरू होते ही एक्टिव हुई पुलिस, मॉर्निंग पेट्रोलिंग शुरू
पुलिस ने शुरू किया मॉर्निंग पेट्रोलिंग
ठंड के दिनों में अपराधियों के सक्रिय होने को लेकर पूर्व में घटित घटनाओं के बाद इस बार भागलपुर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर आ गयी है. सुबह के वक्त मॉर्निंग वाकर्स, स्कूल जाने वाले छात्र-शिक्षक और अभिभावकों की सुरक्षा आदि को लेकर भागलपुर पुलिस ने मॉर्निग पेट्रोलिंग की शुरूआत की है. सोमवार सुबह अलग अलग टुकड़ियों में भागलपुर पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों को बाइकों के साथ शहर के अलग अलग इलाकों में गश्ती करने को भेजा गया है. इस दौरान सैंडिस कंपाउंड, तिलकामांझी चौक, आदमपुर चौक, कचहरी चौक, बड़ी पोस्ट ऑफिस आदि जगहाें पर पुलिस पदाधिकारी व जवान सक्रिय नजर आये. जेल अधीक्षक पर लगा था आरोप, अब वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में बंद एक कुख्यात अपराधी को मुलाकातियों से अनाधिकृत तरीके से मिलवाने और उसके बदले में लाभ लेने के आरोप की चर्चा तूल पकड़ती जा रही है. उक्त मामले में विगत शनिवार को जेल के कुछ कर्मियों की ओर से जिलाधिकारी सहित कारा विभाग और मुख्य सचित तक को पत्र भेज कर इसकी शिकायत की गयी. और अब मामले में तेजी से विशेष केंद्रीय कारा के मुख्य गेट और अधीक्षक कार्यालय गेट के पास का एक सीसीटीवी कैमरा फुटेज वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोगों को मुख्य गेट के पास खड़े एक बंदी से मिलते और उन्हें गले लगाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है. मिलने वाला व्यक्ति जेल अधीक्षक चेंबर से निकलता है. जिसके साथ जेल अधीक्षक भी निकलते देखे जा सकते हैं. हालांकि शनिवार को मामले में आरोप लगने के बाद जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था. एससी/एसटी एक्ट के फरार आरोपित ने किया सरेंडर भागलपुर. पीरपैंती थाना में कुछ साल पूर्व दर्ज एससी/एसटी एक्ट के एक मामले में सालों से फरार चल रहे आरोपित ने सोमवार को कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिसिया दबिश और आरोपित की तलाश में लगातार की जा रही छापेमारी से दबाव में आकर आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मामले में पुलिस सरेंडर करने वाले आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है