बेटे की मौत से अवसाद ग्रस्त मां-बहन ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान
अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो की पत्नी संगीता देवी (46) व पुत्री राधिका कुमारी (21) को जहरीला पदार्थ खा लिया
थानाक्षेत्र ओलापुर गांव में शनिवार को उस समय कोहराम मच गया, जब अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो की पत्नी संगीता देवी (46) व पुत्री राधिका कुमारी (21) को एकसाथ जहरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर स्थिति में ग्रामीणों ने उनकों घर से निकाला. उस समय गृहस्वामी अधिवक्ता कहलगांव कचहरी वकालत करने गये थे. आसपास के लोगों के आवाज देने व कुंडी खड़खड़ाने पर जब घर नहीं खोला, तो पड़ोसियों ने झांक कर देखा, तो दोनों मां-बेटी बेसुध पड़ी थी व दुर्गंध फैल रही थी. लोगों ने तत्काल दोनों को एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों का शव उनके घर लाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता व पीरपैंती थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार सदलबल मृतकों के घर पहुंच पड़ोसियों से पूछताछ की. तब तक गृहस्वामी कहलगांव से घर पहुंच गये थे. घरवाले व पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वकील साहब का एक पुत्र अनीश कुमार महतो (23) व एक पुत्री सहित खुशहाल परिवार था. तीन महीने पहले दुर्घटना में पुत्र चोटग्रस्त हो गया था, जिसका इलाज कराया गया था, लेकिन पुनः बीमार होने से उसकी मौत हो गयी. वकील साहब ने तो किसी तरह अपने को संयमित रखा, लेकिन बेटे की मौत से मां व उसकी बहन अवसाद में चले गये. दोनों मां-बेटी का उस घटना के बाद से लोगों से संवाद बंद हो गया व दोनों दिन-रात मृतक की याद में गमगीन रहने लगे. आशंका जतायी जा रही है कि बहन ने भाई की वियोग में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे देख कर मां ने भी वही जहरीला पदार्थ खाकर दोनों ने एकसाथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है. पति के बयान पर यूडी केस दर्ज, एफएसएल की टीम बुलायी गयी : थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार ने बताया कि पति के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गयी है, जिसके देर रात आने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है