प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल में हंगामा (अपडेट से बाहर रखें)
प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल में हंगामा (अपडेट से बाहर रखें)
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के समीप एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान शुक्रवार रात जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी डायल 112 को भी दी गयी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पर कुछ देर हंगामा के बाद मामला शांत कराया गया. मृतका चंपानगर निवासी बबलू कुमारी की पत्नी नीतू देवी है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को गर्भवती नीतू को लेकर वे लोग क्लिनिक पहुंचे थे. डॉक्टर ने भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही और नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कही. इसके बाद शाम चार बजे नीतू का प्रसव कराने के लिए डाक्टर ओटी में लेकर गए. करीब चार घंटे तक नीतू को ऑपरेशन थिएटर में रखा गया. इसके बाद अचानक डाक्टर आयी और बोली शिशु को नहीं बचाया जा सका. इसके कुछ देर बाद डाक्टरों ने नीतू की तबीयत बिगड़ने की बात बताकर उसे कहीं और ले जाने की बात कही. जिससे मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये, इन्होंने क्लिनिक के कर्मियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने इस प्रकार की कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है. 20 लाख चोरी मामले में आइओ की शिकायत बरारी थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व दर्ज चोरी मामले की आवेदिका मायागंज अस्पताल में सहायक मातृका पद पर तैनात मीनू कुमारी ने एसएसपी को पत्र लिख कर अनुसंधानकर्ता की लापरवाही की शिकायत की है. बताया है कि उनके सरकारी आवास में 22 जुलाई 2024 काे करीब 20 लाख रुपए के गहने सहित अन्य सामान चाेरी हुए थे. जब चाेरी हुई, उस वक्त वह शहर से बाहर थीं, इसकी जानकारी हमारे ड्राइवर काे ही थी. लेकिन पुलिस के समक्ष दर्ज केस में उसका नाम देने के बाद भी पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की. पहले ताे बरारी पुलिस ने केस दर्ज करने में टालमटाेल किया. सांसद से पैरवी लगाने के बाद केस दर्ज भी हुआ ताे 29 जुलाई काे एफएसएल टीम आई. लेकिन तबतक ताे चाेरी का सबूत मिट चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है