14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : सुलतानगंज में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, अस्पताल में हंगामा

रेफरल अस्पताल में बुधवार को प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत हो गयी, जबकि नवजात सुरक्षित है.

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

रेफरल अस्पताल में बुधवार को प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत हो गयी, जबकि नवजात सुरक्षित है. मौत के बाद प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार मृतका शिवनंदनपुर निवासी परदेसी कुमार की पत्नी किरण देवी ( 20 वर्ष ) थी. परिजनों का आरोप था कि प्रसव के बाद महिला बिल्कुल ठीक थी, तो अचानक मौत कैसे हो गयी. मृतका के पति परदेशी कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम पत्नी किरण को प्रसव पीड़ा होने पर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रात में डॉक्टर ने सफलतापूर्वक प्रसव कराया. उस समय मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे. प्रसव के कई घंटों बाद बुधवार की सुबह अचानक किरण की हालत बिगड़ने लगी. जिसे देखकर डॉक्टर ने स्लाइन लगा दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.

प्रसव के लिए भर्ती होने के वक्त ही छाती में दर्द की शिकायत की थी

मौके पर मौजूद कर्मियों व स्थानीय लोगों ने समझा-बुझा कर परिजन को शांत किया. तब जाकर परिजन महिला के शव को घर ले गये. शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतका के पति परदेशी रोते-रोते बेहोश हो रहे थे. मौके पर मौजूद कार्यरत डॉक्टर अतुल प्रकाश ने बताया कि महिला को मंगलवार की रात प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के पूर्व प्रसूता ने छाती में दर्द होने की बात बतायी थी. कुछ समय बाद किरण ने एक लड़के को जन्म दिया. डिलीवरी के कुछ घंटे बाद उसकी धड़कन बढ़ने लगी. जिससे उसका दम फूलने लगा. हालत बिगड़ते देख रेफर करने की प्रक्रिया चल रही थी कि इसी दौरान उनकी मौत हो गयी. जन्म लिया बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें