श्रावणी मेला में मां गंगा की भव्य महाआरती हर रोज हो रही है. बुधवार को भव्य गंगा महाआरती जिला प्रशासन की ओर से जाह्वनी गंगा महाआरती सभा के तत्वाधान में की गयी. संयोजक संजीव झा ने बताया कि गंगा महाआरती पंडितों बनारस की तर्ज पर दोनों गंगा घाट पर की.
चल रे कांविरया शिव के धाम गीत पर कांवरिया झूमे
कांवरिया पथ के असरगंज के समीप भागलपुर जिला सीमा के अंतिम कांवरिया शिविर में बुधवार को धांधी- बेलारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कई आकर्षक भक्ति गीतों पर कांवरिया आनंदित हुए. उद्घोषक अजय अटल ने बताया कि कुन्दन कुमा, पटना की प्रस्तुति हुई. कुंदन कुमार ने गीत जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश, चल रे कांविरया शिव के धाम, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया ने प्रस्तुत किया. दूसरी प्रस्तुति चंदन कुमार सिंह,जगदीशपुर, भागलपुर की हुई. कांवरिया भक्ति संगीत में झूमने को विवश हो गये. कला संस्कृति पदाधिकारी भागलपुर अंकित रंजन मौजूद थे. पर्यटन विभाग की ओर से नमामि गंगे घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांवरिया आनंदित हो रहे हैं.बंगाल के कांवरिया का कांवर आकर्षण का केंद्र बना
बंगला सावन के 15वें दिन बुधवार को गंगाधाम से बाबाधाम के कांवरिया पथ पर कई कांवर आकर्षण का केंद्र बना है. कई किलों भारी कांवर लेकर बाबा के प्रति समर्पण भाव से कांविरया चल रहे हैं. पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा जल कांवर में लेकर घुघंरू की आवाज के साथ कई कांवरिया रवाना हुए. विशाल भगवान शिव की आकृति बना कर कांवर में ले गये. काली घाट कोलकाता के कांवरिया 14 की संख्या में दो कांवर लेकर जा रहे जत्था में कांवरिया राजू सिन्हा, सुबोध सिन्हा,कविता, विश्वजीत ने बताया कि हमलोग बाबा को मनाने जा रहे हैं. कोई मन्नत नहीं है. जब तक बाबा की इच्छा होगी, कांवर लेकर जाते रहेंगे. चारपहिया वाहन से दांडी बम जख्मी, पटना रेफरगंगा घाट से जल भरकर पटना के दांडी बम गौरी प्रसाद वाहन के धक्का से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी कांवरिया के पुत्र राजेश कुमार ने सुलतानगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया कि मेरे पिता सात जुलाई को गंगा जल भर कर दांडी बम के रूप में जा रहे थे. एके गोपालन कॉलेज के समीप सड़क पार करने के दौरान वाहन चालक ने गाड़ी को चढ़ा दिया. पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चालक फरार हो गया. जख्मी कांवरिया का इलाज भागलपुर में कराने के बाद गंभीर स्थिति देख पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है