26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला विधि-विधान से हुई मां जगधात्री की पूजा

शहर के विभिन्न बंगाली बहुल क्षेत्र में रविवार को अक्षय नवमी पर मां जगधात्री की पूजा बांग्ला विधि-विधान से हुई. मानिक सरकार घाट समीप गांगुलीबाड़ी घाट रोड में कालीबाड़ी व मसाकचक में दुर्गाबाड़ी में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना पारंपरिक तरीके से की गयी

शहर के विभिन्न बंगाली बहुल क्षेत्र में रविवार को अक्षय नवमी पर मां जगधात्री की पूजा बांग्ला विधि-विधान से हुई. मानिक सरकार घाट समीप गांगुलीबाड़ी घाट रोड में कालीबाड़ी व मसाकचक में दुर्गाबाड़ी में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना पारंपरिक तरीके से की गयी. सभी स्थानों पर प्रातः ही माता जगधात्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. आंगन में ईख, केला व कोहड़ा की बलि दी गयी. एक दिन में ही सप्तमी, अष्टमी व नवमी पूजा अलग-अलग समय में बांग्ला विधि-विधान से पूजा की गयी.

कथाशिल्पी शरतचंद के ननिहाल में किया प्रसाद ग्रहण

मानिक सरकार घाट के समीप स्थित कथा शिल्पी नस शरतचंद चट्टोपाध्याय के ननिहाल गांगुलीबाड़ी में पंडित राजा मुखर्जी ने पूजन कराया. कार्यक्रम का संचालन उज्जवल गांगुली, अपर्णा गांगुली, शांतनु गांगुली, माला गांगुली, सम उज्जवल गांगुली, स्वर्णाली गांगुली, अभिजीत पाल, अभिषेक पाल, संबित सरकार, तरुण घोष ने किया. यहां शहर के गणमान्यों ने मां का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ विभा चौधरी, डॉ संतोष भौमिक, विवेक बोस, अंजलि नियोगी, सीमा सिन्हा, तापस घोष, अयन चौधरी, पुष्मिता घोष आदि उपस्थित थे.

दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने किया सामूहिक हवन-पूजन

दुर्गाबाड़ी परिसर में पूजा के दौरान महिलाओं ने सामूहिक हवन पूजन किया. इससे माहोल भक्तिमय हो गया. मां जगधात्री पूजा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. यहां पर मां जगदंबा की सिंहवाहिनी प्रतिमा स्थापित की गयी. पूजा की तैयारी से लेकर सभी कार्यों में नारी शक्ति का विशेष योगदान रहा. मुहूर्त के अनुसार देवी का आह्वान कर सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथियों की पूजा की गयी. प्रत्येक तिथि के लिए देवी को अलग- अलग भोग चढ़ाया. पूजा के बाद भक्तों ने विभिन्न व्यंजन का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर सचिव सुजय सर्बाधिकारी, अम्लान डे, रबिकांत कर्मकार, सुप्रतिम पाल, परितोष कुन्डु, देब कुमार नियोगी, मधुमिता सरकार, शर्मीता पाल,बबी देबनाथ, पम्पी सर्बाधिकारी, सुप्रिया बसाक, नूपुर सरखेल, देवयानी डे, नोमिता पाल, बेबी राय, संध्या कर्मकार, चन्द्रिका कर्मकार, अनिमेष कर्मकार, गौरी चौधरी आदि उपस्थित थे.

कालीबाड़ी में लगा विविध व्यंजन का भोग

कालीबाड़ी में जगधात्री पूजा के दौरान शाम को आरती का आयोजन हुआ. पूजन का संचालन महासचिव विलास बागची ने किया. यहां पर विभिन्न व्यंजन का भोग लगाया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, आदित घोष, अंकुर सिन्हा, वर्षा घोष, भारती सरकार, विनय कुमार उपाध्याय, धीरज कुमार, परिमल कंशवनिक, बाबू मुखर्जी, रजत मुखर्जी, तापस घोष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें