20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई ने भाई की पीट कर की थी हत्या, आरोपित मां गिरफ्तार

भाई ने भाई की पीट कर की थी हत्या, आरोपित मां गिरफ्तार

हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित पुरानी महल के पीछे मोहल्ले में विगत 30 अप्रैल को पानी को लेकर हुए विवाद में भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी थी. उक्त मामले में मृतकमो कामिल उर्फ कामो की पत्नी के लिखित आवेदन पर छोटे भाई मो लाल, उसकी पत्नी और मां के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के बाद मो लाल अपने परिवार के साथ फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने कांड की नामजद आरोपित मृतक व आरोपित की वृद्ध मां मोइना खातून को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मोइना खातून पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कांड के फरार आरोपितों की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. रांची के युवक से सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, अब कर रहा ब्लैकमेल मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने साइबर थाना में रांची स्थित कर्बला चौक के रहने वाले समीर के विरुद्ध साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. युवती ने आरेाप लगाया है कि इंस्टाग्राम नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी दोस्ती समीर से हुई थी. दोस्ती के बाद उसे शादी के लिए दबाव बनाया. पर युवती के परिवार के लोग तैयार नहीं हुए. जिसके बाद अब समीर उसकी फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बना रहा है और उसी के नाम से फेक आइडी बनाकर उस पर पोस्ट कर ब्लैकमेल कर रहा है. युवती ने बताया कि विगत मार्च माह से ही यह चल रहा था. जिसकी वजह से वह और उसके परिवार के लोग मानसिक रूप से परेशान थे. दो महीनों के बाद भी जब समीर ने फोटो पोस्ट करना बंद नहीं किया तो उसने साइबर थाना पहुंच इस संबंध में केस दर्ज कराया है. लाजपत पार्क में कंस्ट्रक्शन के लिए रखे सामान चोरी, केस दर्ज लाजपत पार्क में चल रहे वाटर टॉवर निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी का सामान चोरी हो गया. इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर मुंगेर निवासी प्रणव प्रकाश ने जोगसर थाना में आवेदन देकर पूर्व सिक्योरिटी गार्ड मृत्युंजय मिश्रा और उसके सहयोगियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पूर्व गार्ड के क्रिया कलापों से परेशान होकर उन्होंने उसे निकाल दिया था. इसके बावजूद आरोपित उसी कंपनी का गार्ड बताकर साइट पर आता जाता था. मृत्युंजय ने इसी का फायदा उठाकर सेंट्रिंग और मशीन जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये थी उसे चोरी कर लिया. बाइक चोरी के दो मामलों में केस दर्ज बड़ी खंजरपुर के कोइरी टोला में रहने वाले बांका के धोरैया निवासी बीरबल मंडल की बाइक विगत 29 अप्रैल को तिलकामांझी हाट रोड से चोरी हो गयी. उस दिन वह सब्जी खरीदने हटिया आये थे. इधर मोजाहिदपुर के अलीनगर मौलानाचक निवासी मो मोजम्मील अली की बाइक विगत 30 अप्रैल को कोर्ट गेट के बाहर से चोरी हो गयी. दोनों ही मामलों में तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया है. मॉर्निंग कोर्ट नहीं चलाने को लेकर दिया आवेदन जिला व्यवहार न्यायालय के दर्जनों अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित डीबीए को आवेदन देकर मॉर्निंग कोर्ट व्यवस्था नहीं लागू करने को लेकर आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अधिकांश कोर्ट रूम में एसी की व्यवस्था हो चुकी है. वहीं दोपहर 12 बजे जब धूप चरम पर रहती है उस वक्त वकीलों और मुवक्किलों को घर जाना पड़ता है उस वक्त लू लगने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में मॉर्निंग कोर्ट लागू करना ठीक नहीं है. दिये गये आवेदन में संदीप झा, चंद्र शेखर झा, मो रमजानी अली, मृत्युंजय कुशवाहा सहित कुल 83 अधिवक्ताओं ने अपना हस्ताक्षर किया है. पानी को लेकर हुए विवाद में थाना पहुंची महिलाएं इशाकचक मोहल्ले में गुरुवार रात पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो परिवार आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने मध्यस्तता कर मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्ष की करीब एक दर्जन महिलाएं मामले में शिकायत दर्ज कराने रात करीब 10 बजे इशाकचक थाना पहुंच गयी. मामले में पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों को आवेदन लिख कर लाने को कहा है. बबरगंज आर्म्स एक्ट और घोघा डकैती कांड में जमानत याचिका खारिज जिला के विभिन्न थानाें में दर्ज कांडों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्तों की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. उक्त याचिकाओं पर गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दो याचिकाओं को खारिज कर दिया गया. मामले में बबरगंज में इसी साल दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले के अभियुक्त सौरभ कुमार और घोघा में दर्ज डकैती मामले के अभियुक्त गौतम कुमार की जमानत अर्जी को खारिज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें