Bhagalpur News: पति के अवैध संबंध का विरोध कर थक चुकी तीन बच्चे की मां ने की आत्महत्या

थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के वार्ड 12 स्थित पसराहा गांव

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 12:15 AM

– बाथ थाना क्षेत्र के पसराहा गांव का मामला

– परदेस से 10 दिन पूर्व घर लौटे थे पति-पत्नी- पूर्व में दंपती में हुए विवाद को लेकर हुई थी पंचायत, लोगों ने दी थी ठीक से रहने की नसीहत

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

पति के अवैध संबंध कर विरोध कर जब एक महिला थक गयी, तो गुरुवार की रात साड़ी से अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व दोनों में विवाद हुआ था. जिसके बाद पंचायत में दोनों को ठीक से रहने की नसीहत दी गयी थी. तब दोनों ने निर्णय लिया था कि परदेस में जाकर साथ रहना है. दस दिन पूर्व ही पति-पत्नी परदेस से घर वापस लौटे थे.जानकारी के मुताबिक बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के वार्ड 12 स्थित पसराहा गांव में तीन बच्चे की मां रेणु देवी (35 वर्ष) को पति कमलेश बिंद से विवाद हुआ. जिसके बाद महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. महिला का मायके शाहकुंड थाना क्षेत्र का बेलथू गांव में है. परिजनों ने बताया कि जब पति ज्यादा प्रताड़ित करता था, तो वह मायके चली जाती थी. महिला को दो पुत्र शुभम कुमार (13) व आनंद कुमार (06) तथा एक पुत्री ममता कुमारी(10) है. गुरुवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये थे. महिला अपने बच्चों के साथ घर में सोई थी. शुक्रवार की सुबह जब बंद कमरा नहीं खुला, तो घर के लोगों ने आवाज लगायी. किसी तरह का जवाब नहीं मिलने पर धक्का मारकर दरवाजा खोला, तो साड़ी का फंदा लगाकर महिला झूलती दिखी. घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पति के दूसरे महिला से संबंध होने की बात पर होती थी मारपीट

ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि रेणु देवी को जब पति को महिला से अवैध संबंध खत्म करने की बात करती थी, तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. तीन दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद गांव के लोगों ने पंचायत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया. दोनों के बीच फिर से सहमति बना कर रहने काे कहा गया था. परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व भी विवाद होने पर कमलेश बिंद पत्नी को लेकर पंजाब चला गया था.

पुलिस हर बिंदु की कर रही जांच

बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मृत अवस्था में महिला का शव कमरा से बरामद किया गया है. घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से करायी जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. परिजनों का अभी आवेदन नहीं मिला है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version