19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने भेजा आईब्रो बनाने, पत्नी दो बच्चे की मां प्रेमी संग फरार

थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां पति को छोड़ कर प्रेमी संग फरार हो गयी है. पति ने आवेदन देकर थाना में केस दर्ज कराया है

थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां पति को छोड़ कर प्रेमी संग फरार हो गयी है. पति ने आवेदन देकर थाना में केस दर्ज कराया है. पीड़ित पति ने बताया कि दो बच्चों की मां पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि पांच नवंबर को मेरी पत्नी अपने पुत्र के साथ बाजार आइब्रो बनवाने गयी थी, जो लौट कर नहीं आयी. सोने का जेवर व सोने-चांदी की दुकान से 15 भर सोना और दो किलो चांदी व डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर चली गयी है. हमारी शादी 13 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक था. पत्नी से दो लड़के भी हैं. विगत दो वर्ष से पत्नी से विवाद हो रहा था. पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे.

पत्नी अनजान मोबाइल नंबर से करती थी बात, उसी के साथ भागने की आशंका

पति ने बताया कि विगत छह माह से पत्नी मोबाइल पर एक अनजान नंबर से बात करती थी. जब मैं पूछता, तो जान से मारने की धमकी देती थी. कुछ दिन पूर्व तीन लाख देकर मैं अपनी पत्नी को मनिहारी की दुकान खुलवाया. सारी पूंजी समाप्त कर दी. पति ने पुलिस को बताया कि मुझे शक है कि जिस आदमी से वह फोन पर बात करती थी. वही बहला फुसला कर शादी की नीयत से अपने साथ लेकर फरार हो गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

लोजपा आर के कमेटी का हुआ विस्तार

लोजपा रामविलास के युवा जिलाध्यक्ष मनीष यादव व प्रधान महासचिव आशीष कुमार ने कमेटी का विस्तार किया. युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर के प्रीतम वर्मा को जिला महासचिव व मंतोष कुमार को जिला सचिव नियुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के बढ़ती लोकप्रियता को देखकर युवा पार्टी में जुड़ रहे हैं. हर्ष व्यक्त करने वालों में लोजपा के प्रदेश सचिव सौरव तिवारी, पीयूष पासवान, सुबोध रमन, सौरव कुमार, नीरज पासवान सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें