23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार अनियंत्रित टोटो पलटा, मां-बेटा गंभीर

तेज रफ्तार अनियंत्रित टोटो पलटा, मां-बेटा गंभीर

तिलकामांझी चौक पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टोटो के पलटने से उसपर सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चौक पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगाें की मदद से दोनों घायलाें को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मां और बेटे दोनों की ही स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल में अचेतावस्था में भर्ती घायल कुसुम देवी के पति दीपक सिंह ने बताया कि वे लोग गोराडीह थाना क्षेत्र के खरवा गांव के रहने वाले हैं. सोमवार सुबह उनकी पत्नी उनके 6 साल के बेटे निखिल को लेकर इलाज कराने के लिए मायागंज अस्पताल लेकर आ रही थी. जहां जीरोमाइल चौक से उनकी पत्नी टोटो लिया था. इसी दौरान तिलकामांझी चौक पर टोटो चालक ने तेज रफ्तार में ही अपनी गाड़ी को तिलकामांझी गोलंबर पर मोड़ने लगा, इसी क्रम में टोटो अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर ही पलट गया. जिसमें उनकी पत्नी और बेटा दोनों ही बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्कूल बस की चपेट में आयी वृद्धा, गंभीर अवस्था में अस्पताल में करायी गयी भर्ती लोहिया पुल के पास एक तेज रफ्तार निजी स्कूल बस की चपेट में आकर वृद्ध महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घटनास्थल के पास मौजूद यातयात पुलिस के सिपाहियों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर स्कूल बस के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घायल महिला कुतुबगंज मोहल्ले की रहने वाली सुखसीमा देवी (70) है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए सूजागंज सब्जी मंडी जा रही थी. जहां लोहिया पुल के पास ही वह पैदल सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार में आ रहे स्कूल बस ने उन्हें धक्का मार दिया. जब तक चालक ब्रेक लगाता तब तक बस का चक्का वृद्धा के पैर पर चढ़ चुका था. बताया जा रहा है कि घटना में वृद्धा पैर टूट गया है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन या फर्द बयान आने के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें