23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गया मां का दरबार, पट खुले, उमड़ रहे श्रद्धालु

शारदीय नवरात्र में बुधवार को शहर के कई दुर्गा स्थानों में सप्तमी पर मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गयी. कई जगहों प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मां की प्रतिमा को वैदिक विधि-विधान से स्थापित कर दी गयी.

शारदीय नवरात्र में बुधवार को शहर के कई दुर्गा स्थानों में सप्तमी पर मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गयी. कई जगहों प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मां की प्रतिमा को वैदिक विधि-विधान से स्थापित कर दी गयी. पूजन के लिए श्रद्धालुओं के लिए मां दुर्गा पंडाल का पट खोल दिया गया. इसके साथ मां का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं. गुरुवार को भी अधिकतर स्थानों पर सप्तमी पूजा होगी और शुक्रवार को महाअष्टमी पूजा व महानवमी पूजा होगी. गुरुवार को कुछेक स्थानों पर महाअष्टमी पर खोइछा भराई का रस्म होगा. स्वरूप में दिखने लगे पूजा पंडाल मारवाड़ी पाठशाला परिसर में तिरुपति बालाजी मंदिर, मुंदीचक गढ़ैया में उत्तराखंड का सुरकंडा देवी मंदिर , कचहरी चौक पर कमलनुमा मंदिर, हाउसिंग बोर्ड में आदि योगी स्वरूप, कालीबाड़ी में पश्चिम बंगाल के बातला का आदि दुर्गा मंदिर का स्वरूप सजाया गया है. शहर के विभिन्न दुर्गास्थानों मारवाड़ी पाठशाला, लाजपत पार्क दुर्गा स्थान, महाशय ड्योढ़ी, मंदरोजा, बड़ी खंजरपुर, बरारी, मिरजान हाट, आदमपुर, लहेरी टोला, परबत्ती, उर्दू बाजार, दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, नाथनगर, कंपनीबाग, मुंदीचक गढ़ैया, गुड़हट्टा आदि स्थानों में माता का दरबार सजते ही भागलपुर श्रद्धा, भक्ति व उल्लास में डूब गया. जुबक संघ, सत्कार क्लब व मुंदीचक गढ़ैया में अलग-अलग पूजन मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की ओर से षष्ठी पूजा के साथ मां का अधिवास अर्थात आमंत्रण पूजन हुआ. दूसरे दिन सप्तमी पूजा पर प्राण प्रतिष्ठा पूजा होगी. ढाई बजे भोग लगेगा. कचहरी चौक पर सप्तमी पर प्राण-प्रतिष्ठा पूजन कराया गया. अष्टमी व नवमी को खिचड़ी एवं दशमी को भंडारा होगा. मुंदीचक गढ़ैया में षष्ठी पूजन हुआ. आदमपुर चौक स्थित दुर्गा स्थान पर सप्तमी पर प्रात: सात बजे प्राण-प्रतिष्ठा पूजन हुआ. इसके बाद से ही श्रद्धालुओं के लिए माता का पट खोल दिया गया. दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी व रिफ्यूजी कॉलोनी में बांग्ला विधि से पूजन, आज होगा हांडी भोग का वितरण दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी व रिफ्यूजी कॉलोनी में बांग्ला विधि-विधान से पूजन हुआ.यहां सुबह बांग्ला विधि-विधान से षष्ठी पूजन के हुआ है. शाम में देवी दुर्गा का बोधन घट स्थापित किया गया. इसके बाद बेल आमंत्रण दिया गया. गुरुवार को सप्तमी पूजा होगी. इसके बाद नवपत्रिका का प्रवेश होगा, कालीबाड़ी में भी आमंत्रण व अधिवास पूजन की रस्म पूरी की गयी. महासचिव विलास बागची ने बताया कि सप्तमी पर केला के थंब को केला बहू के रूप में गंगा स्नान कराया जायेगा. इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा के बगल में केला बहू स्थापित की जायेगी. इसके बाद मां दुर्गा की प्राण- प्रतिष्ठा होगी. माता का मुख्य घट स्थापित किया जायेगा. यहां सैकड़ों हांडी भोग का विरतण किया जायेगा. ——— भैरवा तालाब परिसर दुर्गा मंदिर में हुई मां की प्राण-प्रतिष्ठा भैरवा तालाब परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में बुधवार को सप्तमी पूजा हुई. यहां मां की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पट खोल दिया गया. अध्यक्ष कुंदन यादव, सचिव रविशंकर भारती, पुजारी ब्रजकिशोर तिवारी, विकास कुमार, मुकेश कुमार मुकुल, विभाष कुमार,पश्चिमी क्षेत्र शांति समिति के उपाध्याय शशि भूषण भारती का योगदान रहा. शशिभूषण भारती ने बताया कि यहां सादगीपूर्वक पूजा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें