9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बेटों ने ठुकराया पर वृद्धाश्रम में भी जितिया व्रत कर रही माताएं, कहा- मैं जिस हाल में रहूं, वो खुशहाल रहे…

बिहार के वृद्धाश्रम में रह रही माताएं भी जितिया व्रत कर रही हैं. जिन बेटों ने उन्हें ठुकरा दिया उसकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रही हैं. अपने मन की बात उन्होंने कही...

संजीव झा, भागलपुर: बिहार में जितिया पर्व का काफी अधिक महत्व है. मां अपने बेटों की सलामती और लंबी आयु के लिए कठोर तपस्या करती हैं. कहते हैं कि पुत्र कुपुत्र हो जाए पर माता कभी कुमाता नहीं होती. ऐसा ही कुछ इस जितिया पर्व में देखने को मिला. बेटों ने जिन्हें ठुकराया उन माताएं ने भी अपने बेटों के लिए निर्जला व्रत किया. अपने उन पुत्रों के दीर्घायु की कामना वृद्धाश्रम में ही उन माताओं ने किया. उन माताओं ने अपने दुख और मन की वेदना को किनारे करके अपने बेटों के लिए तपस्या की.

बेटों ने ठुकराया, पर उनके लिए कठोर तपस्या कर रहीं माताएं

भागलपुर और पूर्णिया के वृद्धाश्रम में रहने वाली उन महिलाओं ने भी जितिया व्रत किया जिन्हें उनके बेटों ने ठुकरा दिया और अपने घर से बेघर कर दिया. भागलपुर के गोराडीह रोड स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाली महिलाओं ने वर्षों से अपने बेटों को नहीं देखा. यहां आठ महिलाओं ने जितिया व्रत किया है. कुछ बुजुर्ग महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें बेटों ने ठुकरा दिया तो कुछ ऐसी हैं जो अपने बेटे-बहू के खौफ से भागकर यहां पहुंच गयीं. वृद्धाश्रम में इन महिलाओं के लिए व्रत की तमाम व्यवस्था भी की गयी.

बेटों के जाने के बाद हुईं अकेली, मजबूरन आ गयीं वृद्धाश्रम

सबौर की गौतमी देवी (70 वर्ष) बताती हैं कि उनके दोनों बेटे परदेश में परिवार के साथ रहते हैं. बेटों के जाने के बाद घर में अकेली हो गयीं. एक बार बेटा के पास रहने गयी थी, पर वहां का पानी सेट नहीं करने लगा. कमजोर हो गयी, तो लौट आयी. दुर्गापूजा और होली में बेटा घर आता है, तो मैं मिलने जाती हूं. वहीं नाथनगर की मुन्नी देवी (75 वर्ष) के तीन बेटे हैं. तीनों दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में रह कर कमाते हैं. उनके बाल-बच्चे भी उन्हीं के साथ रहते हैं. ये बीमार रहती हैं. घर में अकेली होने के कारण खुद की देखभाल नहीं कर पाती थी. बेटे के पास रहने गयी, पर तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. आखिर में वृद्धाश्रम आ गयी.

ALSO READ: Live Video: भागलपुर में गंगा में भरभराकर गिर रहे घर-मकान, मसाढू गांव में तबाही का मंजर देखिए…

बहू के आतंक से तंग आकर वृद्धाश्रम में ली जगह

जगदीशपुर की निवासी कुसो देवी (80 वर्ष) के तीन बेटे हैं. तीनों किसान हैं और आठ बीघा खेत भी है. कुसो देवी ने बताया कि बेटे जब खेत जाते हैं तो बहू उनसे गलत बोली में बात करती है और झगड़ा करती है. परेशान होकर वृद्धाश्रम चली आयीं. बताया कि वो लोग कभी-कभी देखने यहां आ जाते हैं.

पोते से पिटवाती थी बहू, बीमार बेटे के लिए जितिया कर रहीं मां

गोराडीह की खोखो देवी (80 वर्ष) ने बताया कि उसे एक ही बेटा है और वो ही लकवा का मरीज है. हर्ट की भी उसे बिमारी है तो बिस्तर पर ही पड़ा रहता है. बताया कि बहू काफी बदमाश है और पोता व उसकी पत्नी से मुझे पिटवा देती है. तीन महीने परेशान रहकर तब वृद्धाश्रम आ गयी. अब अपने बेटे की सेहत के लिए जितिया कर रही.

बेटे की हुई मौत, अब पोते के लिए करती है जितिया

सबौर की घनेशरी देवी (80 वर्ष) ने बताया कि उसका एक ही बेटा था जो अब इस दुनिया में नहीं है. बेटे की मौत के बाद बहू से उसकी नहीं पटती है. घर में रहने पर बहू से झगड़ा होता है इसलिए वृद्धाश्रम चली आयी. दो बेटी और एक पोता है. उनके लिए ही जिउतिया पर्व करती हूं.

पूर्णिया में भी माताएं कर रहीं निर्जला व्रत

पूर्णिया के वृद्धाश्रम में भी कई माताएं रहती हैं. नम आंखों से इन माताओं ने बताया कि जिउतिया व्रत कर यहीं से वह अपने बेटों की दीर्घायु की कामना करेंगी. वे उन्हीं बेटों के लिए लगातार करीब 30 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगी, जो अपनी पत्नी की जिद पर पराये की तरह अपनी मां को इस आश्रम में अकेले रहने को छोड़ गये हैं.

मेरा बेटा सलामत रहे… नम आखों से बोलती मां

बीकोठी की एक महिला ने बताया कि वह चार-पांच महीने से यहां रह रही हैं. वृद्धाश्रम के कर्मी ने बताया कि उक्त महिला की बहू का व्यवहार ठीक नहीं है. एक अन्य महिला ने कहा कि यदि बेटा ठीक-ठाक रहेगा तो बहू की हिम्मत नहीं होगी कि वह अपनी सास के साथ लड़ाई करे. आंखों में आंसू और मूक भाव से वे बेटों के प्रति नाराजगी भी जताती हैं. पर वो कहती हैं- नौ महीने तक अपने खून से सींचा, तीन साल तक उसे अपना दूध पिलाया, वह तो मेरा अंश है. भला मैं उसका बुरा कैसे सोच सकती हूं. वह खुश रहे, मैं तो आश्रम में अपनी बची हुई जिंदगी काट लूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें