सुलतानगंज कमरगंज पंचायत के दो वार्डों में लगभग 300 घर पेयजल से वंचित हैं. हर घर नल जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति के लिए लगाये गये मोटर के स्टार्टर में आग लग गया. ग्रामीण पर्व के पूर्व पेयजल बाधित से परेशान है. पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या छह में विगत चार दिन से मोटर का स्टार्टर जल गया है. पेयजलापूर्ति बाधित है. जबकि वार्ड संख्या दो में शनिवार से बाधित है. पीएचईडी विभाग के अधिकारी को जब इसकी जानकारी दी गई तो कहा गया कि ठीक कर दिया जायेगा. लेकिन शनिवार को फोन करने पर अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं. ग्रामीण ने बताया कि पर्व त्यौहार में पेयजलापूर्ति बाधित होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अमृत भारत स्टेशन की कार्य प्रगति देख नाराज हुए डीआरएम, एक दिसंबर तक कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
कहलगांव रेलवे स्टेशन में साढ़े 21 करोड़ रुपये से कराये जा रहे अमृत भारत स्टेशन के कार्य प्रगति की काफी धीमी रफ्तार देख कर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता काफी नाराज दिखे. उन्होंने साथ चल रहे अधीनस्थ अधिकारियों को कहा कि कहलगांव रेलवे स्टेशन पर काम करा रही एजेंसी अगर दिसम्बर 2024 तक अपने कार्य को पूरा नहीं करती है, तो काम बंद करा दें. अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले ड्राइंग को देखा और अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. रेलवे प्लेटफार्म का निरीक्षण में 12 मीटर की बनने वाली आरओबी की जगह चयन पर चर्चा की. स्टेशन परिसर, पैनल रूम सहित सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया व सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया. पैनल रूम में उपकरण के रखरखाव को लेकर कर्मियों को डांट पिलायी. वह डीजी व बुकिंग रूम की जांच की. उन्होंने प्रेस को बताया कि कहलगांव रेलवे स्टेशन में हो रहे कार्य की प्रगति काफी धीमी है. कहलगांव में एक लूप लाइन के अलावा 12 मीटर एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. वह लगभग दो घंटे कहलगांव व लगभग 45 मिनट शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन का बारीकी से जांच की व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. लोकल ट्रेन में भीड़ व लोकल ट्रेन बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले हम अपनी एजेंसी से कहलगांव व अन्य स्टेशनों पर भीड़ का आकलन करायेंगे. इसके बाद ही नयी ट्रेन चलाने के बारे में सोचा जायेगा. जल्द ही कहलगांव स्टेशन पर एक लूप लाइन का निर्माण कराया जायेगा. बरहरवा से जमालपुर तक तीसरी लाइन को बिछाने की योजना है. विक्रमशिला की थीम पर स्टेशन को विकसित करने पर बताया कि प्राचीन विक्रमशिला की टेराकोटा और अन्य पेंटिंग स्टेशन परिसर में लगाने के लिए कोई एजेंसी आगे आये, तो हम उनका स्वागत करेंगे. डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम सुदेव भट्टाचार्य व सभी विभागों के अधिकारियों की टीम चल रही थी.ग्रामीणों ने रेल परिचालन बढ़ाने की मांग की
पीरपैंती मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शनिवार को पीरपैंती व सबौर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत हो रहे कार्यों का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया व कई निर्देश दिये. उन्होंने नवनिर्मित बाह्य परिसर, पोर्टिको, मुख्य द्वार से आने-जाने के मार्ग, पार्किंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज स्थल, लिफ्ट आदि कार्यों का निरीक्षण किया. उस्टेशन के बाहरी परिसर में किसी प्रकार की अनाधिकृत दुकान को नहीं खुलने देने को कहा. निरीक्षण में यातायात निरीक्षक ब्रजभूषण तिवारी, स्टेशन प्रबंधक ए कुमार व कई मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. ग्रामीणों ने उनसे नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए साहिबगंज से भागलपुर तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की, जिसपर उन्होंने लोगों को आकलन कराने के बाद व्यवस्था कराने का भरोसा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है