Loading election data...

मोटर के स्टार्टर में खराबी, नल जल की सप्लाई ठप

मोटर के स्टार्टर में आयी खराबी से पिछले दो दिनों से नवार्ड एक से छह में जलापूर्ति ठप

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 1:19 AM

कहलगांव. मोटर के स्टार्टर में आयी खराबी से पिछले दो दिनों से नप क्षेत्र के वार्ड एक से छह में नल जल योजना अंतर्गत शहर को दी जाने वाली पानी का सप्लाई नहीं हो रही है. जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

ईओ को पानी की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

कहलगांव पानी की बढ़ती समस्या को लेकर वार्ड 14 के लोगों ने गुरुवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है. जिसमें उन लोगों ने वार्ड में जलापूर्ति नहीं होने की बात करते हुए वार्ड 14 में समुचित जलापूर्ति व्यवस्था करने की मांग की है. ताकि बार-बार होने वाली जलापूर्ति की समस्या से मुक्ति मिल सके. जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

नल व सोख्ता निर्माण में अनियमितता की डीएम से शिकायत

प्रखंड क्षेत्र स्थित बोडा पाठकडीह पंचायत के बोडा गांव के मवि बोड़ा बन रहे नल व सोख्ता निर्माण में संवेदक की ओर से की जा रही अनियमितता के खिलाफ बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में बताया है कि नल व सोख्ता निर्माण में लगने वाली ईंट, सीमेंट व 1000 लीटर पानी टंकी में काफी घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जो मानक के अनुरूप नहीं है. इस संबंध में बीइओ व विभाग के कनीय अभियंता से मौखिक शिकायत की गयी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. शिकायत डीएम भागलपुर, आयुक्त भागलपुर, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार व मुख्यमंत्री बिहार सरकार से कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version