Bhagalpur_Newsआदमपुर घाट रोड पर बाइकरों ने वृद्धा से सोने के कंगनों की छिनतई की

आदमपुर घाट रोड पर बाइकरों ने वृद्धा से सोने के कंगनों की छिनतई की

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:30 PM

जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर घाट रोड पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने वृद्धा मंजू देवी के दोनों हाथों से सोने के कंगन की छिनतई कर ली है. शनिवार को देर शाम को वृद्धा ने पुत्र के साथ थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. जोगसर पुलिस घटना के संज्ञान में आते ही छानबीन में जुट गयी है. वृद्धा के पुत्र गौतम कुमार ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होते ही स्कूल बस उसके बेटे को आदमपुर चौक के पास छोड़ देती है. उसकी मां मंजू देवी रोज अपने पोते को लेने चौक आती-जाती है. शनिवार को भी उसकी मां पोते को लेकर घर आ रही थी. इसी दौरान घाट रोड पर नीम गाछ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसकी मां को चारों तरफ से घेर कर रोक दिया. इस दौरान एक ने कहा कि चलिए आपको साहब बुला रहे हैं. जब उसकी मां ने जाने से इनकार किया तो अपराधियों ने हाथों से कंगन खोलने को कहा. वृद्धा ने विरोध किया तो एक अपराधी ने अपनी शर्ट को उठा कर कमर में छिपा कर रखा गया हथियार दिखाया. जिसके बाद वृद्धा डर गयी. फिर वृद्धा ने अपराधियों को दोनों कंगन खोल कर दे दिया. कंगन का भार साढ़े तीन भर था. जोगसर थाने ने मामले में छानबीन करते हुए आदमपुर चौक और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जोगसर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

फ्लैट बेचने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी का आरोप

बिहपुर के मड़वा निवासी शंकर कुमार ने राजकुमार पांडेय व अन्य के विरुद्ध फ्लैट बचने की बात कहते हुए 18 लाख रुपये ठगी कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी है. आरोप है कि छह वर्ष पहले फ्लैट के नाम पर उससे 18 लाख रुपये ले लिये गये. उक्त फ्लैट किसी और को बेच दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version