Bihar: भागलपुर में 12वीं की परीक्षा दिए छात्र ने की खुदकुशी, कमरे में कराटे वाले बेल्ट का फंदा बनाकर झूला

Bihar News: भागलपुर में एक प्राइवेट स्कूल के छात्र ने खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 27, 2024 2:29 PM

Bihar: बिहार के भागलपुर जिले में एक और खुदकुशी का मामला सामने आया है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र में एक छात्र ने घर में ही फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान आयूष कुमार के रूप में हुई है जो माउंट असीसी स्कूल का छात्र है. आयुष ने 12वीं की परीक्षा हाल में ही दी थी. कराटे वाले बेल्ट से फंदा लगाकर उसने अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है.

प्राइवेट स्कूल के छात्र ने की खुदकुशी

मिली जानकारी के अनुसार, तिलकामांझी थाना क्षेत्र में रहने वाले आयुष कुमार ने खुदकुशी है. आयुष शहर के माउंट असीसी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है. हाल में ही उसने 12वीं की परीक्षा भी दी थी. आयुष के पिता राकेश कुमार कारोबारी हैं. वहीं घटना को लेकर जो बात सामने आयी है उसके अनुसार, आयुष ने उस समय खुदकुशी की जब उसके माता-पिता शहर से बाहर थे.

माता-पिता थे शहर से बाहर, बेटे ने की खुदकुशी

आयुष के माता-पिता घोघा थाना क्षेत्र में अपने परिजन के घर गए हुए थे जहां आयुष का ननिहाल है. इसी बीच मंगलवार की रात को अचानक आयुष ने खुदकुशी कर ली. घटना के वक्त घर में आयुष की दादी मौजूद थी. खुदकुशी की जानकारी मिलने के बाद आयुष के माता-पिता आनन-फानन में तिलकामांझी स्थित अपने घर पहुंचे. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को JLNMCH अस्पताल भेजा गया.

कराटे वाले बेल्ट से लगाया फंदा

आयुष के फोन को जब खंगाला गया तो उसमें उसकी दो तस्वीरें मिली हैं. आयुष ने अपनी दो सेल्फी उसमें ली है. वहीं बताया जा रहा है कि कराटे वाले बेल्ट से उसने फंदा लगाया और अपनी जान दे दी. आयुष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खुदकुशी की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है. आयुष दो भाई था. उसके बड़े भाई बेंगुलुरू में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर वो भी भागलपुर के लिए रवाना हुए हैं. इधर, पुलिस इस खुदकुशी मामले की जांच में जुटी है. मौके पर FSL की टीम भी बुलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version