अपर लोक अभियोजक पंकज मिश्रा का निधन, अधिवक्ताओं में शोक की लहर
अपर लोक अभियोजक पंकज मिश्रा का निधन, अधिवक्ताओं में शोक की लहर
जिला व्यवहार न्यायसालय के वरीय अधिवक्ता सह अपर लोक अभियोजक (एपीपी) रतन कुमार मिश्रा उर्फ पंकज मिश्रा का निधन बुधवार सुबह उनके लालूचक स्थित निवास पर हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने हृदय गति रुकने से मौत होने की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि पंकज मिश्रा की उम्र 69 साल थी. और विगत 44 सालों से वह जिला व्यवहार न्यायालय में वकालत कर रहे थे. आने वाले फरवरी माह में उनकी बड़ी बेटी दिव्या मिश्रा की शादी होने वाली थी. उनकी दोनों बेटियां दिव्या और समीक्षा किसी काम से दिल्ली गयी हुई थी. पिता की तबियत बिगड़ने की खबर सुनते ही दोनों बेटियां दिल्ली से भागलपुर के लिए निकल चुकी हैं. पुत्रियों के पहुंचने कबाद ही परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करने की बात कही. पंकज मिश्रा अपने पीछे दो पुत्री, एक बेटा रवि और पत्नी मधु को छोड़ गए हैं. बताया जाता है पंकज मिश्रा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. इधर एपीपी पंकज मिश्रा के निधन की खबर सुनकर अधिवक्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. इसको लेकर लोक अभियोजक सत्यनारायण प्रसाद साह ने सभी अधिवक्ताओं को दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कुछ पल के लिए मौन रखने को कहा. अधिवक्ता के निधन की खबर सुनकर एपीपी ओम प्रकाश तिवारी, स्पेशल पीपी भोला कुमार मंडल, एपीपी जय प्रकाश यादव व्यास, एपीपी प्रफुल्ल चंद्र राही आदि लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आग से झुलस कर विवाहिता की मौत झारखंड के गाेड्डा जिला के ठाकुर गंगटी की रहने वाली अनुपमा कुमारी की माैत मायागंज अस्पताल में मंगलवार की देर रात हाे गयी. उसके पिता बूढ़ानाथ निवासी शंभुनाथ झा ने बरारी पुलिस के पास फर्द बयान दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि वह 11 दिसंबर की रात अपने घर में अलाव सेंक रही थी, तभी उसकी साड़ी में आग लग गयी. माैके पर माैजूद दामाद ने बचाने की काेशिश की, इसके बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दाैरान ही बेटी की माैत हाे गयी. उन्होंने घटना में किसी का भी दोष नहीं बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है