14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूवेबल हीटर, ओएफआर, पोंचू, चाइनिज कंबल व हेयर ऊन स्वेटर कर रहा आकर्षित

ठंड के दस्तक देते ही गर्म कपड़ों व इलेक्ट्रॉनिक आइटम फुटपाथ से लेकर शोरूम तक सज गये. इतना ही नहीं कई मैदानों में मेला, तो शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सेल लग गया है.

– ठंड के दस्तक देते ही इलेक्ट्रॉनिक व ऊलेन कपड़ों का सजा बाजार, होगा दो अरब से अधिक का कारोबार

ठंड के दस्तक देते ही गर्म कपड़ों व इलेक्ट्रॉनिक आइटम फुटपाथ से लेकर शोरूम तक सज गये. इतना ही नहीं कई मैदानों में मेला, तो शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सेल लग गया है. इस बार लोगों को मूवेबल हीटर, ओएफआर, पोंचू, चाइनिज कंबल व स्वेटर लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार ठंड का असर काफी दिनों तक रहेगा. कारोबारी इनकी भविष्यवाणी के अनुसार तैयारी कर रखी है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम व गर्म कपड़ों से दो अरब से अधिक के कारोबार की उम्मीद जतायी है.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम कारोबारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में मूवेबल हीटर आया है, जो पूरे रूम को घूम-घूमकर गर्म करता है. अभी यह कूलर डिजाइन में आया है. जबकि लोग ब्लोअर की जगह ओएफआर को पसंद कर रहे हैं. कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे थे. ब्लोअर से गर्म हवा निकलता है और कमरे में ऑक्सीजन की कमी होती है. वही ओएफआर से तेल के माध्यम से पूरे कमरे के वातावरण को गर्म किया जाता है. मूवेबल हीटर 3500, ओएफआर 9000 से 25000 व ब्लोअर 1500 से 2500 रुपये तक उपलब्ध है.

महिलाओं को भा रहा है हेयर ऊन स्वेटर

ऊलेन कारोबारी मो शमशाद ने बताया कि बाजार में लोगों को चाइना से आने वाले मुलायम व हल्का कंबल अधिक पसंद आ रहा है. यह 500 से 2500 रुपये तक उपलब्ध है. हेयर ऊन स्वेटर भी बहुत मुलायम व डिजाइनर है. खासकर युवतियों को अधिक पसंद आ रहा है. यह 700 से 2000 रुपये तक उपलब्ध है. बताया कि अभी स्वेटर डिजाइन में स्टॉल आया है जो महिलाओं को अधिक भा रहा है. इसे पोंचू के रूप में भी जाना जाता है. यह 300 से 1100 रुपये तक उपलब्ध है. बाजार में जयपुरी रजाई, फैंसी कंबल, कार्डिगन, चिंगूर, इनर आदि बिक रहे हैं. बताया कि चिंगुर रजाई व कंबल जैसी चीज है, जो हल्की होती है और अधिक गर्मी देता है.

कश्मीर, हिमाचल, पंजाब व अन्य प्रदेशों के कारोबारियों ने सजाया बाजार

भागलपुर में कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तिब्बत, पंजाब व अन्य प्रदेश के लोगों ने भागलपुर में ऊलेन कपड़ों की दुकानें सजायी है. तिब्बत व हिमाचल प्रदेश के कारोबारियों ने तो मेला लगाया है. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सह थोक कपड़ा कारोबारी श्रवण बाजोरिया ने बताया कि भागलपुर शहर ऊलेन कपड़ों के लिए भी बड़ा बाजार है. यहां से रोजाना दो करोड़ से अधिक का ऊलेन कपड़ों का कारोबार होता है. पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, जमुई, मुंगेर, बांका, खगड़िया ही नहीं बल्कि समीपवर्ती प्रांत के साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, राजमहल आदि स्थानों पर सप्लाई होती है. पूरे सीजन में इस बार सवा अरब से अधिक के कारोबार की संभावना है. इसके अलावा एक अरब से अधिक इलेक्ट्रॉनिक आइटम का कारोबार होगा. बताया कि शहर में 125 से अधिक थोक व 400 से अधिक खुदरा ऊलेन कपड़ों की दुकानें हैं, जो 2000 से लेकर 40 हजार रुपये तक रोजाना कारोबार करते हैं. वहीं थोक व्यवसायी रोजाना एक लाख रुपये से अधिक का कारोबार करते हैं. दूसरे ऊलेन कपड़ों के कारोबारी मो गफ्फूर ने बताया कि पिछले बार इस समय में 40 से 50 हजार रुपये का कारोबार हो जाता था, इस बार ठंड है तो कारोबार बढ़ने की उम्मीद है.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम के 15 फीसदी दाम चढ़े, तो ऊलेन में घटे

एक ओर जहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम की कीमत में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है, तो ऊलेन कपड़ों की कीमत में 15 फीसदी तक कमी आयी है. आदित्य विजन शोरूम के मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि यंत्र की कीमत बढ़ने के कारण इलेक्ट्रॉनिक आइटम में पिछले साल से 15 फीसदी तक वृद्धि हुई है. वहीं ऊलेन आइटम के थोक व खुदरा कारोबारी मो शमशाद ने बताया कि वे खुद दूसरे जगह से आकर भागलपुर में ऊलेन का कारोबार करते हैं. पिछले साल ठंड का मौसम कम समय तक था. इसलिए कमाई का मार्जिन करके 15 फीसदी तक ऊलेन कपड़ों की कीमत घटा दी है. कई दुकानदारों का पहले का स्टॉक पड़ा हुआ है.

40 वर्षों से आ रहे हैं हिमांचल व तिब्बत के दुकानदार

लगातार 40 वर्षों से हिमाचल व तिब्बत के दुकानदार ठंड के दिनों में कारोबार करने भागलपुर आते हैं. इस बार भी सीएमएस स्कूल मैदान में मेला लगा है. पोताला मार्केट के प्रधान तेनजित ने बताया कि पहले सदर अस्पताल समीप, फिर सैंडिस कंपाउंड और अब सीएमएस स्कूल में अपना मेला लगाकर गर्म कपड़ों का कारोबार कर रहे हैं. कहना है कि यहां के लोगों का काफी प्यार मिलता है, जिसके कारण यहां पर उनका कारोबार अच्छा हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें