17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत आरोप लगाकर परिषद के आंदोलन को दबाने का प्रयास

टीएमबीयू में मंगलवार को परीक्षा विभाग के ऊपरी मंजिला पर रखे कागज में आग लगा दिये जाने के मामले में प्रॉक्टर ने विवि थाना के थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है. इस बाबत एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपा.

टीएमबीयू में मंगलवार को परीक्षा विभाग के ऊपरी मंजिला पर रखे कागज में आग लगा दिये जाने के मामले में प्रॉक्टर ने विवि थाना के थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है. इस बाबत एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. परिषद के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, जिला संयोजक रोहित राज, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोजी सिंह, कोमल शर्मा, नगर मंत्री गौतम साहू, नगर सह मंत्री हर्षवर्धन मिश्रा ने कहा कि विवि प्रशासन द्वारा आग लगाने का आरोप निराधार है. विवि प्रशासन गलत आरोप लगाकर परिषद के आंदोलन को दबाने का काम कर रही. विवि में छात्रों से जुड़ी समस्या का अंबार है. विवि में शैक्षणिक अराजकता फैला है. छात्रों की समस्या को लेकर लगातार विवि में विरोध प्रदर्शन परिषद की तरफ से किया जा रहा है. कहा कि कुलपति भगाओ, विवि बचाओ अभियान के तहत उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. सोमवार को बजेगा ढोल, खुलेगा पोल के नाम से विवि के सभी कॉलेजों में ढोल बजाते हुए विवि के प्रशासनिक भवन पहुंचेंगे. ————————————————————— नौवीं में 26 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का नजदीकी स्कूल में हुआ नामांकन जिले में नौवीं क्लास में 26 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का नजदीकी स्कूलों में नामांकन हुआ है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में प्रतिदिन सभी प्रखंडों से 50 से अधिक संख्या में आवेदन मिल रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को डीइओ कार्यालय काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे. स्टूडेंट्स की भीड़ को देखते हुए मुख्य गेट को बंद कर दिया गया. इसके बाद पांच-पांच की संख्या में छात्र-छात्राओं को बुलाकर आवेदन की जांच की गयी और नामांकन की अनुमति दी गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार ने बताया कि अब तक 26000 से अधिक नामांकन होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि बच्चों के नामांकन के लिए अनुमति देने का काम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से करने की तैयारी की जा रही है, ताकि बच्चों को परेशानी नहीं हो. इस बार आठवीं में 45510 बच्चों ने परीक्षा पास किया है. उन छात्रों का नामांकन नौवीं में लिया जाना है. इसके अलावा विभिन्न जिलों से भी ट्रांसफर सर्टिफिकेट के माध्यम से बच्चे नामांकन के लिए भागलपुर आ रहे हैं. —————————————————- कार्मेल की छात्रा आराध्या को दी गयी श्रद्धांजलि कार्मेल स्कूल की छात्रा आराध्या वर्मा को शनिवार को श्रद्धांजलि दी गयी. कुछ दिन पहले कक्षा आठ की छात्रा आराध्या की गंभीर बीमारी से मौत हो गयी थी. स्कूल के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि आराध्या आरके लेने बूढ़ानाथ की रहने वाली थी. वह बहुत ही आशावन, जिंदादिल, खुशमिजाज, प्रतिभावान और मिलनसार छात्रा थी. पढ़ाई के अतिरिक्त खेल-कूद, नृत्य-संगीत व कला में भी रूचि थी. वह दूसरों की भी मदद किया करती थी. हालांकि, आराध्या शारीरिक रूप में अब हमारे साथ नहीं है, लेकिन उसकी आत्मा हमारे दिलों में जीवित है. स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेंड्रा, मैनेजर सिस्टर मेरेशियन व उप प्राचार्या सिस्टर आशा के साथ-साथ सभी शिक्षक व बच्चों ने आराध्या की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें