सांसद अजय मंडल काला व बुलो गोरा नाग है, इनसे बचिये : गोपाल मंडल
जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल व जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर टिप्पणी की
जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल व जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर टिप्पणी की है. उन्होंने भागलपुर सांसद को काला नाग व बुलो मंडल को गोरा नाग तक कह दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय टीम में शामिल किया, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. बिहपुर विधानसभा के एनडीए कार्यालय में एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक के मंच पर बिहपुर विधायक इं कुमार शैलेंद्र और अन्य नेताओं के साथ गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद थे. विधायक गोपाल मंडल ने जब माइक लिया, तो अपने ही दो बड़े नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे. गोपाल मंडल ने बुलो मंडल को गाली देकर कहा कि उसके कहने पर गोली चली थी, हम उसके दुश्मन को मरवा एनकाउंटर लिखवा दिये थे, लेकिन वह क्या किया, हमको ही नहीं पूछा. दोनों नाग है. एक गोरा व दूसरा काला नाग. हम फाइटर आदमी हैं. गलत आदमी धरा जाए तो मुंडी छोड़ कर समूचा धड़ अलग हो जायेगा. बुलवा (बुलो मंडल) बोलता है मुंहे में थप्पड़ मारेंगे. क्या जरूरी था उसको अतिपिछड़ा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का. राजद भगा दिया तो जदयू में आ गया. आगे अपने सांसद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसके पास संसाधन है. रुपये का कमी नहीं है. गाड़ी से वसूली की है. एनटीपीसी से पांच लाख रुपये हर दिन उसके घर आता है. चुनाव में हम अजय मंडल को बोले सबों को संसाधन मुहैया करवाइए. उन्होंने बिहार के सभी थाना के थानाध्यक्षों पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए काम नहीं करता है. हम थानेदार को गाली-गलौज ही करते हैं.
जिला छात्र जदयू ने किया संगठन का विस्तार
छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष वसीम अकरम ने बैठक कर जदयू के छात्र संगठन का विस्तार किया है. प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि उपाघ्यक्ष के पद पर संजीव कुमार, नीतिश कुमार, पीयूष कुमार सिंह, विश्वजीत उपाध्याय, मो सोनू आलम, महासचिव के पद पर मो जफीर हुसैन, सचिव के लिए रितेश कुमार, विद्धांशु कुशवाहा, गोलू कुमार, सोनू कुमार, कुंदन यादव, मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर ज्योतिष कुमार सहित पांच अन्य, प्रवक्ता मो जफीर हुसैन को बनाया गया है. सभी पदाधिकारी को संगठन के माध्यम से छात्रों की परेशानी को उनके संस्थानों में दूर करने व संगठन की मजबूती में जुट जाने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है